Homeऑटोमोबाइल और शेयर बाजारSuzuki Gixxer: सुजुकी ने लॉन्च की अपनी 2023 Gixxer बाइक की पूरी...

Suzuki Gixxer: सुजुकी ने लॉन्च की अपनी 2023 Gixxer बाइक की पूरी रेंज, जानिए कितनी है कीमत?

Suzuki Gixxer: सुजुकी ने लॉन्च की अपनी 2023 Gixxer बाइक की पूरी रेंज, जानिए कितनी है कीमत Suzuki Motorcycle की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने 2023 मॉडल के अपडेटेड Gixxer रेंज को पेश कर दिया है। इस बाइक रेंज में Gixxer, Gixxer SF, Gixxer 250 और Gixxer SF 250 शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्पोर्टी लुक भी देखने को मिल जाएगा।

 

Suzuki Gixxer: सुजुकी ने लॉन्च की अपनी 2023 Gixxer बाइक की पूरी रेंज, जानिए कितनी है कीमत?

Suzuki Gixxer Bikes

आपको बता दें कि जिक्सर रेंज बाइक्स में पहली बार फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ सुजुकी राइड कनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम मिला है। जिसकी मदद से अब आप अपने स्मार्टफोन को आसानी से जोड़ सकते हैं. साथ ही इसके जरिए आप इनकमिंग कॉल, नेविगेशन, एसएमएस और व्हाट्सएप अलर्ट की जानकारी स्क्रीन पर ही प्राप्त कर पाएंगे।

suzuki black gixxer sf fi bike 1000x1000 1
Suzuki Gixxer: सुजुकी ने लॉन्च की अपनी 2023 Gixxer बाइक की पूरी रेंज, जानिए कितनी है कीमत?

 

Suzuki Gixxer Engine

2023 Suzuki Gixxer में पहले की तरह ही 155cc इंजन दिया गया है। यह इंजन 13.41bhp की पॉवर और 13.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है। वहीं, नई जिक्सर 250 रेंज में 249cc का इंजन दिया गया है, जो मोटर 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह इंजन 26.13bhp की अधिकतम पॉवर और 22.2Nm का टार्क जेनरेट करता है।

Suzuki Gixxer: सुजुकी ने लॉन्च की अपनी 2023 Gixxer बाइक की पूरी रेंज, जानिए कितनी है कीमत?

 

suzuki gixxer sf fi abs20190722175834
Suzuki Gixxer: सुजुकी ने लॉन्च की अपनी 2023 Gixxer बाइक की पूरी रेंज, जानिए कितनी है कीमत?

Suzuki Gixxer Price

अपडेटेड 2023 सुजुकी जिक्सर की कीमतों की बात करें तो इसके जिक्सर मॉडल की कीमत 1.40 लाख रुपये, जिक्सर एसएफ मॉडल की कीमत 1.45 लाख रुपये, जिक्सर 250 मॉडल की कीमत 1.95 लाख रुपये और जिक्सर एसएफ 250 मॉडल की 2.02 लाख रुपये है।  ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

 

Suzuki Gixxer SF 250 130120211600 scaled
Suzuki Gixxer: सुजुकी ने लॉन्च की अपनी 2023 Gixxer बाइक की पूरी रेंज, जानिए कितनी है कीमत?

kesa hai look suzuki Gixxer

अपडेटेड 2023 Suzuki Gixxer और Gixxer SF में तीन कलर ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मैटेलिक सोनिक सिल्वर/पर्ल ब्लेज़ ऑरेंज और मैटेलिक ट्राइटन ब्लू शामिल हैं. नई जिक्सर 250 में मैटेलिक मैट ब्लैक और मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू कलर ऑप्शंस मिलते हैं. जबकि जिक्सर 250 एसएफ में मैटेलिक ट्राइटन ब्लू और मैटेलिक सोनिक सिल्वर पेंट स्कीम दिया गया है।

यह भी पढ़े 

Tata Motors देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हुई लांच ,कम्पनी ने इतने रुपए बढ़ा दी कीमते

Ather Energy स्कूटर पर बंपर डिस्काउंट, 16,259 हजार तक सस्ती हो जाएंगी गाड़ियां आये जानते है

Mahindra Cars Discount महिंद्रा ने निकाली ये धमाकेदार स्कीम, इन गाड़ियों पर मिल रही बंपर छूट जल्द उठा लें फायदा, आय

जानते है

Okaya Faast F3 सिंगल चार्ज में 125KM दौड़ेगा Okaya Faast F3, डिटेल्स हुईं लीक, Hero, Okinawa और Ampere को देगा

टक्कर

Suzuki Gixxer: सुजुकी ने लॉन्च की अपनी 2023 Gixxer बाइक की पूरी रेंज, जानिए कितनी है कीमत?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular