HomeautomobileSUZUKI ERTIGA आपने कभी नहीं देखी होंगी इतना शानदार लुक और गजब...

SUZUKI ERTIGA आपने कभी नहीं देखी होंगी इतना शानदार लुक और गजब के फीचर के साथ सुजुकी एर्टिगा कार

SUZUKI ERTIGA : अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग एमपीवी में से एक है और ये भारत ही नहीं बल्कि विदेशी बाजारों में भी खूब पसंद की जा रही है। मारुति सुजुकी इस एमपीवी की लोकप्रियता को देखते हुए इसका नया वर्जन MY 23 Ertiga लॉन्च करने वाली है। सुजुकी ने 2022 फिलीपीन इंटरनेशनल मोटर शो (PIMS) में 2023 Suzuki Ertiga को पेश किया है। सुजुकी कंपनी ने इस नई अर्टिगा में डिजाइन के साथ इंटीरियर को भी अपडेट किया है।

कंपनी ने कहा है की इस अर्टिगा को पूरी तरह भारत में बनाया गया है और ये हाल में लॉन्च किए गए अर्टिगा फेसलिफ्ट इंडियन स्पेक मॉडल पर आधारित होगी। लेकिन कंपनी इस वर्जन में कुछ बदलावों के साथ कुछ नए फीचर्स को भी देने वाली है।

MARUTI SUZUKI ERTIGA 2023 सबसे शानदार एर्टिगा को अब जनरेशन में पेश किया है , साथ ही 9 इंच का टचस्क्रीन देखने मिलेगा
SUZUKI ERTIGA आपने कभी नहीं देखी होंगी इतना शानदार लुक और गजब के फीचर के साथ सुजुकी एर्टिगा कार

SUZUKI ERTIGA NEW LOOK

वहीं  SUZUKI ERTIGA 2023 लुक्स के मामले में 2023 Suzuki Ertinga को ग्रिल, फ्रंट बंपर, व्हील कवर और डिज़ाइन में नया रूप दिया गया है। MY 23 Ertiga भारत में मौजूद स्पेक मॉडल की तरह ही दिखती है परन्तु कार के अंदर देखने पर भी एक फ्रेश फील मिलता है। सुजुकी अर्टिगा कार के केबिन में डैशबोर्ड पर नए मेटैलिक टीक फॉक्स वुड ट्रिम मिलता है। वहीं इस कार SUZUKI ERTIGA में पहले से ज्यादा प्रीमियम सीटें दी गई हैं।

SUZUKI ERTIGA CAR SPECIALITY

MY 23 Ertiga में कंपनी ने 7.0-इंच का स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया है  जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। जबकि इसे एक्सपोर्ट मॉडल में 9.0-इंच की की बड़ी यूनिट को लगाया गया है। इसके अलावा ऑप्शनल बॉडी किट और नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील को जोड़ा गया है। इंटीरियर में भी कंपनी ने कुछ फीचर्स को जोड़ा है।

MARUTI SUZUKI ERTIGA 2023 सबसे शानदार एर्टिगा को अब जनरेशन में पेश किया है , साथ ही 9 इंच का टचस्क्रीन देखने मिलेगा
SUZUKI ERTIGA आपने कभी नहीं देखी होंगी इतना शानदार लुक और गजब के फीचर के साथ सुजुकी एर्टिगा कार

SUZUKI ERTIGA CAR FEATURE

MY 23 Ertiga में कंपनी ने 7.0-इंच का स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया है। इसके अलावा सुजुकी अर्टिगा में 360 डिग्री व्यू कैमरा और पावर्ड टेलगेट जैसे कुछ और फीचर्स को दिया गया है। 2023 सुजुकी एर्टिगा कार सुजुकी की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5 लीटर 4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। इन इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। तो यह कार अच्छा माइलेज देगी।

SUZUKI ERTIGA 2023 PRICE

SUZUKI ERTIGA कार की शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपये है और टॉप वेरिएंट में ये कीमत 12.79 लाख रुपये हो जाती है। लेकिन 2023 में आने वाली अर्टिगा की कीमत उसमें दिए गए हाइटेक फीचर्स के चलते मौजूदा एमपीवी से 50 हजार रुपये तक ज्यादा हो सकती है।

3141 maruti suzuki ertiga 2018
SUZUKI ERTIGA आपने कभी नहीं देखी होंगी इतना शानदार लुक और गजब के फीचर के साथ सुजुकी एर्टिगा कार

ALSO READ –

Tata Motors देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हुई लांच ,कम्पनी ने इतने रुपए बढ़ा दी कीमते

Maruti Premium MPV Maruti ला रही अपनी सबसे महंगी कार, Toyota Innova खरीदने वाले कहेंगे- `हटाओ यार, इसे ही लो`

Mahindra महिंद्रा आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कारों शानदार फीचर्स और गजब के माइलेज के साथ करेगी फोकस,

Quantino Twenty Five Luxury CAR जल्द ही पेश होने वाली है आपके सामने ऐसी कार जो चलेगी बिना पेट्रोल ,डीज़ल और बिजली के जानिए क्या है खास

ELECTRIC CAR आने वाली है Apple की नई कार आईफोन की तरह करेगी ये काम जानिए कब होने वाली है लॉन्च

SUZUKI ERTIGA आपने कभी नहीं देखी होंगी इतना शानदार लुक और गजब के फीचर के साथ सुजुकी एर्टिगा कार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular