HomeTrendingSushmita Affair: सुष के नए रिश्ते पर एक्स बॉयफ्रेंड विक्रम भट्ट ने...

Sushmita Affair: सुष के नए रिश्ते पर एक्स बॉयफ्रेंड विक्रम भट्ट ने भी तोड़ी चुप्पी, बोले- वह गोल्ड डिगर नहीं…Sushmita Affair

Sushmita Affair सुष्मिता सेन पिछले कुछ दिनों से ललित मोदी संग अफेयर के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक तरफ जहां बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स दोनों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। ललित को डेट करने के लिए कई लोग सुष्मिता को ‘गोल्ड डिगर’ कह रहे हैं। इन सबके बीच सुष्मिता सेन के कथित एक्स बॉयफ्रेंड और फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट ने एक्ट्रेस के पक्ष में बयान दिया है।

मीडिया हाउस से बात करते हुए विक्रम ने कहा, “सुष्मिता ‘लव डिगर’ हैं, ‘गोल्ड डिगर’ नहीं। किसी की त्रासदी किसी का मनोरंजन बनते जा रहा है। हमेशा से ऐसा ही होता आ रहा है। जब करीना [कपूर] ने सैफ [अली खान] से शादी की थी, तब भी लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था। यदि आप एक सेलिब्रिटी हैं और यदि आप कोई ऐसा निर्णय लेते हैं जो नेटिज़न्स को अजीब लगता है, तो वह आपको ट्रोल करना शुरू कर देते हैं।
kk

3 of 4

विक्रम भट्ट आगे कहते हैं, “सुष्मिता कभी भी किसी के प्यार में पड़ने से पहले उसका बैंक बैलेंस नहीं चेक करती हैं। मैं फिल्म ‘गुलाम’ को डायरेक्ट कर रहा था, लेकिन मेरे पास पैसे नहीं थे। सुष्मिता, मुझे यूएस ले गईं, और उन्होंने ही मेरा पूरा खर्च उठाया था। जब हम लॉस एंजिल्स पहुंचे तब लिमोजिन को देखकर मैं हैरान रह गया। जब मैंने उससे पूछा तब उसने कहा कि वह अमेरिका में मेरी एंट्री को बेहद खास बनाना चाहती हैं।”
सुष्मिता सेन

4 of 4

बता दें कि रविवार को सुष्मिता सेन ने एक और लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा कर गोल्ड डिगर कहने वालों पर पलटवार किया था। उन्होंने लिखा- ‘मेरे अस्तित्व और मेरी अंतरात्मा में पूरी तरह से केंद्रित … मुझे नेचर की एक चीज बहुत पसंद है, वह अपनी सारी चीजों को एक साथ जोड़े रखता है। लेकिन हम इंसान इस बैलेंस को तोड़ देते हैं। आसपास की दुनिया को इस तरह से दुखी देख मेरा दिल दहल जाता है। मैं, मेरा समर्थन करने वाले लोगों को हमेशा प्यार करती रहूंगी। मैं चाहती हूं कि आप लोग जान लें कि आपकी सुष बिल्कुल ठीक है। मैं वो सूरज हूं जिसकी चमक पूरी तरह से बरकरार है’।

महत्वपूर्ण खबरे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular