Homeमध्यप्रदेश मंडी भावSushant Singh Rajput के फ्लैट को रेंट पर लेने से डरने लगे...

Sushant Singh Rajput के फ्लैट को रेंट पर लेने से डरने लगे हैं लोग,यहां आने से भी डरते हैं लोग,यह इसकी वजह

Sushant Singh Rajput के फ्लैट को रेंट पर लेने से डरने लगे हैं लोग,यहां आने से भी डरते हैं लोग,यह इसकी वजह

सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया छोड़े ढाई साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अभी भी उनका बांद्रा वेस्ट वाला फ्लैट खाली का खाली पड़ा है। कोई भी किराएदार उस फ्लैट को लेने के लिए तैयार नहीं है। लोगों को जब पता चलता है कि इस फ्लैट पर सुशांत ने सुसाइड किया था तो रेंट पर लेना तो दूर, कोई घर को देखने तक नहीं आता। हाल ही में मुंबई बेस्ड रियल एस्टेट के एक ब्रोकर ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि अच्छी लोकेशन होने के बावजूद लोग इस फ्लैट को लेने में डरते है। उस ब्रोकर का ये भी कहना है कि अभी इस फ्लैट का मंथली किराया 5 लाख रुपया है।

Sushant Singh Rajput के फ्लैट को रेंट पर लेने से डरने लगे हैं लोग,यहां आने से भी डरते हैं लोग,यह इसकी वजह
Sushant Singh Rajput के फ्लैट को रेंट पर लेने से डरने लगे हैं लोग,यहां आने से भी डरते हैं लोग,यह इसकी वजह

फ्लैट लेने से डरते हैं लोग

रियल-एस्टेट ब्रोकर और इन्फ्लुएंसर रफीक मर्चेंट ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फ्लैट की कुछ फोटोज और वीडियो शेयर की है। जब मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या यह वही फ्लैट है जहां सुशांत सिंह राजपूत रहते थे तो जवाब में उन्होंने हां कहा।

इसके अलावा उन्होंने कहा – ‘इस फ्लैट को लेने वाला कोई किराएदार नहीं मिल रहा है। जब भी इसे कोई लेना चाहता है,तो इस फ्लैट की हिस्ट्री जानते ही वो मना कर देता है। लोग इस फ्लैट को लेने में डरते हैं।’ रफीक का कहना है कि फ्लैट का मालिक इसके रेट में कोई कमी नहीं करना चाहता क्योंकि अगर वो ऐसा करता है वो फ्लैट जल्दी बिक जाएगा।

ओनर फिल्मस्टार्स को नहीं देना चाहता फ्लैट

रफीक मर्चेंट का ये भी कहना है कि मालिक किसी भी फिल्मस्टार्स को ये फ्लैट किराए पर नहीं देना चाहता। रफीक ने कहा- ‘इस फ्लैट का ओनर एक एनआरआई है और वो अब ये फ्लैट किसी भी फिल्म स्टार को किराए पर नहीं देना चाहता है। चाहे वो कोई भी कितना भी बड़ा सेलिब्रिटी क्यों न हो। उनका साफ कहना है कि फ्लैट किसी कॉर्पोरेट सेक्टर से जुड़े व्यक्ति को दिया जाए।’

रफीक का कहना है कि पहले तो लोग इस फ्लैट को देखने तक नहीं आते थे लेकिन अब धीरे-धीरे लोग इसको खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अगर कोई इसे लेने को तैयार भी होता है तो उसके फैमिली वाले मना कर देते हैं इसलिए अभी तक कोई भी डील फाइनल नहीं हो पाई है।

फ्लैट का डिपॉजिट 30 लाख रुपए

रफीक ने हाल ही में एक रिपोर्टर अमित कर्ण से बातचीत में कहा- ‘इस फ्लैट के रेंट और ब्रोकरेज के अलावा किराएदार को 6 महीने की डिपॉजिट मनी 30 लाख रुपए भी देने पड़ेंगे। कई फॉरेनर क्लाइंट भी फ्लैट की इंक्वायरी के लिए आ रहे हैं। इतनी बड़ी कीमत को बिजनेस क्लाइंट ही अफोर्ड कर सकते हैं।

लिहाजा उनकी ओर से ही इंक्वायरी आ रही हैं। फ्लैट जिस बिल्डिंग में है, उसमें ज्यादातर रूम ओनर ही रहते हैं। उसमें और कोई फिल्म स्टार नहीं रहते। बिल्डिंग सोसायटी में चेयरमैन और सेक्रेटरी की तरफ से कोई अतिरिक्त सख्ती नहीं है, जो रूल सुशांत की मौत से पहले बिल्डिंग के में थे, वही रूल अभी हैं। किराएदार के लिए काफी लचीले नियम है।’

सुशांत इस फ्लैट के लिए 4.51 लाख खर्च करते थे

बता दें कि14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने इसी फ्लैट में सुसाइड कर लिया था। सुशांत की डेथ के बाद से ये घर खाली पड़ा है। समन्दर किनारे अपार्टमेंट के इस फ्लैट में चार बड़े रूम हैं। इसमें एक बड़ा हॉल और एक ड्राइंग रूम है। सुशांत इस फ्लैट का हर महीने 4.51 लाख किराया देते थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular