Trendingबॉलीवुड न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

Sushant Drugs Case : रिया चक्रवर्ती की फिर बढ़ी मुश्किलें, NCB ने ड्राफ्ट चार्जशीट में एक्टेस और उनके भाई पर लगाए ये गंभीर आरोप …

Sushant Drugs Case सुशांत सिंह राजपूत मर्डर और ड्रग्स केस में उनकी गर्लफ्रेंड रहीं बॉलीवुड एक्टेस रिया चक्रवर्ती को NCB ने एक बार फिर घेर लिया गया है. जिससे उनकी मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं. रिया चक्रवर्ती के खिलाफ ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप तय हुआ है. रिया अभी भी NCB के रडार में हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की चार्जशीट में रिया और उनके भाई शौविक का नाम है.

image 217
image 218
image 219
image 220

Sushant Drugs Case एनसीबी ने क्या दावा किया

बता दें कि ड्रग्स केस में NCB द्वारा ड्राफ्ट किए गए चार्ज में रिया और 34 अन्य आरोपियों पर हाई सोसायटी और बॉलीवुड के लोगों को ड्रग्स सप्लाई करने का चार्ज लगाया है. सुशांत को नशे की लत के लिए उकसाने का भी आरोप है. NCB ने दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने अपने भाई शौविक समेत अन्य आरोपियों से कई बार गांजा खरीदकर एक्टर सुशांत सिंह को दिया था. मामले में 35 आरोपियों के खिलाफ कुल 38 आरोप हैं.

 

NCB ने अपने चार्ज ड्राफ्ट में दावा किया है कि रिया ने सैमुअल मिरांडा, शोविक चक्रवर्ती, दीपेश सावंत और दूसरे लोगों से कई बार गांजा लिया. गांजे की डिलीवरी लेने के बाद रिया ने इसे दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को सौंप दिया. रिया ने मार्च 2020 से सितंबर 2020 के दौरान गांजे की इन डिलीवरी की पेमेंट की. ड्राफ्ट के मुताबिक, रिया ने एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा 8[c] के साथ 20[b][ii]A, 27A,28, 29 & 30 के तहत अपराध किया है.

 

NCB ने लगाया ये आरोप

मामले के सभी 35 आरोपियों के खिलाफ चार्ज किए गए ड्राफ्ट के मुताबिक, ये सभी मार्च 2020 से दिसंबर 2020 के दौरान आपराधिक साजिश में शामिल हए. वे इस दौरान एक-दूसरे के साथ या ग्रुप्स में नशीले पदार्थों की खरीद, बिक्री, इंटर सिटी ट्रांसपोर्ट करने के अलावा बॉलीवुड समेत हाई सोसायटी के लोगों इसे डिस्ट्रीब्यूट भी करते थे. बिना लाइसेंस के मुंबई महानगर क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी करते थे. इसके साथ गांजा, चरस, एलएसडी, कोकीन लेते थे, जो कि अपराध है.

ड्रग पैडलर्स के साथ संपर्क में था शोविक

बता दें कि रिया के भाई शोविक के खिलाफ तय आरोप बताते हैं कि वो ड्रग पैडलर्स के साथ लगातार संपर्क में था. वो गांजा, चरस/हशीश की डिलीवरी के लिए ऑर्डर देता था. शोविक ने अब्देल बासित, कैजान इब्राहिम, कर्मजीत सिंह आनंद और सूर्यादीप मल्होत्रा समेत दूसरे लोगों को गांजा की डिलीवरी लेकर उसे सुशांत को सौंपा. उन डिलीवरी के लिए कभी खुद पेमेंट की तो कभी रिया चक्रवर्ती के जरिए मार्च 2020 से सितंबर 2020 की अवधि के दौरान ड्रग पेडलर्स को भुगतान किया.

 

सुशांत के खास दोस्त सिद्धार्थ पिठानी की भी मुश्किलें बढ़ी हैं. एनसीबी का आरोप है कि पिठानी आरोपी सैमुअल मिरांडा, शोविक, दीपेश सावंत, रिया और सुशांत के साथ ड्रग्स/गांजा की खरीद के लिए सीधे संपर्क में था. ये ड्रग्स/गांजा सुशांत और बाकियों के सेवन के लिए जनवरी 2020 से अगस्त 2020 के दौरान खरीदा गया था. पिठानी सुशांत के कोटक एप का इस्तेमाल करता था. वीड और गांजा समेत दूसरे ड्रग्स सुशांत के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल कर खरीदे और इसे बैंक ट्रांजैक्शन में पूजा साम्रगी के तौर पर दिखाया. इस तरह सुशांत को ड्रग्स एडिक्शन की ओर धकेला गया. जिसे एनसीबी ने क्राइम माना है.

सुशांत की मौत ने दिया था झटका

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने घर में मृत पाए गए थे. सुशांत के आकस्मिक निधन ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था. किसी को बॉलीवुड स्टार की मौत पर यकीन नहीं हुआ था. सुशांत की फैमिली ने एक्टर की मौत का जिम्मेदार रिया चक्रवर्ती को ठहराया था. सुशांत केस की कई जांच एजेंसियों ने तहकीकात है लेकिन मौत की वजह आज तक सामने नहीं आ पाई. सुशांत के फैंस आज भी उनके लिए न्याय की गुहार लगाते हैं. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत की मौत कैसे हुई, इसकी जांच पहले ही सीबीआई को सौंप दी गई थी. NCB इस मामले में ड्रग्स के एंगल से जांच कर रही है. सुशांत की मौत में ड्रग्स का क्या कनेक्शन है, NCB इसी की जांच कर रही है.

महत्वपूर्ण खबरे

Petrol Price Today: यहां 5 रुपये लीटर सस्‍ता हुआ पेट्रोल, डीजल में भी राहत; जान‍िए आज के लेटेस्‍ट रेट

Gold silver price : सोना चांदी के भाव में हुआ बड़ा बदलाव,देखिए आज का ताजा रेट

ULLU HOT Web Series के पहले पार्ट ने बोल्ड सीन्स का तोड़ दिया था रिकॉर्ड, जल्द आ रहा दूसरा पार्ट

PM Kisan : 12वीं किस्त जारी करने से पहले सरकार ने लिया बड़ा कदम, अब नहीं आएगा पैसा

Bold Actress: इस स्टार की भतीजी ने पहली ही वेब सीरीज में तोड़ी सारी मर्यादा, दिए ऐसे-ऐसे इंटीमेट सीन्स; लोगों ने बंद कर लिए थे कमरे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button