Homeब्रेकिंग न्यूज़समर्थन मूल्य खरीद योजना राजस्थान 2022 के पंजीयन शुरू जल्द ले टोकन...

समर्थन मूल्य खरीद योजना राजस्थान 2022 के पंजीयन शुरू जल्द ले टोकन और जानिए rajfed टोकन स्थिति

समर्थन मूल्य खरीद योजना राजस्थान 2022-23 | मोबाइल से घर बैठे कैसे करें ऑनलाइन फसल पंजीयन राजस्थान | रवि फसल समर्थन मूल्य पंजीयन 2022 | मंडी टोकन कैसे प्राप्त करें राजस्थान | Rabi fasal panjiyan 2022-23 | Rajasthan panjiyan 2022 | Rabi fasal MSP panjiyan Rajasthan

राजस्थान किसान भाइयों के लिए खुशखबरी है कि गेहूं, चना, सरसों, मशहूर, जो, लहसुन, का समर्थन मूल्य की खरीदी के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं | किसान भाई अपनी रबी सीजन की फसलों को सरकारी रेट पर बेचने के लिए जल्द से जल्द पंजीयन करा सकते है | आइए जानते हैं आवेदन की तारीख, डॉक्यूमेंट, सरकारी वेबसाइट पोर्टल, आवेदन मोबाइल से कैसे करें, MSP क्या रहने वाला है, राजस्थान मंडी टोकन कैसे प्राप्त करें संपूर्ण जानकारी –

समर्थन-मूल्य-खरीद-योजना-राजस्थान

गेहूं, चना, सरसों, मसूर, जौ का रबी समर्थन मूल्य की सरकारी खरीदी के लिए राजस्थान पंजीयन 2022 | कृषि उपज की सरकारी खरीद के लिए किसानों को पहले  समर्थन मूल्य खरीद योजना के तहत है पंजीयन कराना होता है | फिर टोकन दिया जाता है जिसके माध्यम से किसान को दी गई तारीख मे चयन मंडी में फसल को बेच सकते हैं |

समर्थन मूल्य खरीद योजना राजस्थान 2022-23 कब शुरू होगी ?

राजस्थान के किसान भाइयों के लिए वर्तमान में रबी फसल को सरकारी भाव में बेचने के लिए टोकन शुरू है, जिसमे सरसों, गेहूं, चना, सरसों, कुसुम, मसूर की msp खरीदी की जाएगी |

वैसे राजस्थान समर्थन खरीद योजना 2022 के तहत आवेदन की अंतिम तिथि मई लास्ट हो सकती है लेकिन जहां तक हो सके किसान भाई को जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराकर मंडी टोकन लेना चाहिए |

रवि-फसल-समर्थन-मूल्य-पंजीयन-राजस्थान

रबी सीजन न्यूनतम समर्थन मूल्य दर राजस्थान 2022-23 ? 

सरकार हर वर्ष फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि करती रहती है तो हर सीजन में फसल का समर्थन मूल्य परिवर्तन होता रहता है आइए जानते हैं 2022 में न्यूनतम समर्थन मूल्य राजस्थान

फसल का नाम फ़सली वर्ष 2022-23 की तय MSP राजस्थान
गेहूं 2015 रुपये / क्विंटल
चना का समर्थन मूल्य 2022-23 5230 रुपये / क्विंटल
जो 1635 रुपये / क्विंटल
मसूर 5500 रुपये / क्विंटल
कुसुम 5441 रुपये / क्विंटल
सरसों 5050 रुपये / क्विंटल
गेहूं का समर्थन मूल्य 2022-23

मोबाइल से आवेदन समर्थन मूल्य खरीद योजना राजस्थान 2022 ?

किसान सरकार द्वारा दी गई पोर्टल के माध्यम से नजदीकी मित्र या अपने मोबाइल फोन से भी पंजीयन करा सकते हैं | समर्थन मूल्य खरीद योजना राजस्थान 2022 के तहत किसान घर बैठे फसल पंजीयन करवा सकता है और टोकन ले सकता है आइए जानते हैं एक-एक करके –

  1. किसान को सर्वप्रथम  मोबाइल  के गूगल ब्राउज़र में इस वेबसाइट पर जाना होगा |
  2. यह वेबसाइट ओपन करने के बाद में नीचे About us, Employes cerrer, GST, RTI, जैसे ऑप्शन देखेंगे RTI के नीचे Importent links  इंपोर्टेंट लिंक्स इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना पड़ेगा | 
समर्थन-मूल्य-खरीद-योजना-राजस्थान-2021
समर्थन मूल्य खरीद योजना राजस्थान 2022 मे कैसे करे आवेदन
  • अब गूगल का अगला पेज खुलेगा जिसमें किसान को पेज को ऊपर करते हुए नीचे की ओर FCI Diport Online System  यह ऑप्शन दिखेगा इस पर किसान को क्लिक करना होगा |
समर्थन-मूल्य-खरीद-योजना-राजस्थान-2021
गेहूं का समर्थन मूल्य 2022-23 rajasthan
  • अब किसान के पास अगला वाला पेज खुलकर आ जाएगा इसमें फार्मर लॉगिन किसान पंजीयन के लिए ऑप्शन खुल कर आएगा जिसमें किसान पिछले वर्ष वाला किसान पंजीयन नंबर डाल सकता है |
  • यदि किसान ने पिछले वर्ष पंजीयन नहीं कराया या किसान के पास किसान पंजीयन संख्या नहीं है तो नया रजिस्ट्रेशन भी कर सकता है |
समर्थन-मूल्य-खरीद-योजना-राजस्थान-2021
मंडी टोकन कैसे प्राप्त करें राजस्थान
  • किसान फसल पंजीयन संख्या लेने के लिए नीचे ऑप्शन है नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें इस ऑप्शन पर क्लिक करके किसान का नाम, बैंक की डायरी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, खेत में होने वाली फसल का विवरण जैसी जानकारी भरकर नई किसान पंजीयन संख्या प्राप्त कर सकते हैं |
  • अब किसान को लॉगइन पंजीयन संख्या डालकर लॉग इन करना होगा |
समर्थन-मूल्य-खरीद-योजना-राजस्थान-2021
मंडी टोकन कैसे प्राप्त करें राजस्थान
  • मंडी है तो टोकन बनाने के लिए अपने आसपास मंडी और फसल की जानकारी डालनी होगी जिसमें नजदीकी मंडी खरीद केंद्र, फसल का नाम, मंडी में पहुंचने का समय, भरकर जमा ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • अब किसान के पास एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज कर अपना टोकन प्राप्त हो जाएगा |
  • राजस्थान में गेहूं का भाव Today

समर्थन मूल्य खरीद योजना टोल फ्री नंबर राजस्थान ?

किसान भी को किसी भी प्रकार की पूंछताछ करने ले लिए कॉल कर सकते है – समर्थन मूल्य खरीद योजना राजस्थान toll free numbe

  • Phone: 011-43527462
  • किसान सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक – 18001801551

यह भी पढ़े –

जौ का आज का भाव 2022 – राजस्थान में 

सरसों का भाव आज का राजस्थान 2022 – जानिए पीली सरसों के भाव जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, बारां, लालसोट

राजस्थान चना मंडी भाव – आज जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, अलवर आदि मे – Chana Rate in Rajasthan today

राजस्थान अनाज मंडी भाव- mandi bhav rajasthan

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular