Sunny Leone Bikini Queen सनी लियोन एक बार फिर चुराया फैंस का दिल हॉटनेस से किया सोशल मीडिया का पारा हाई सनी लियोन की अदाकारी का जादू बेशक लोगों पर ज्यादा न चल पाया हो, लेकिन उन्होंने अपनी खूबसूरती और क्यूटनेस का जादू लोगों पर खूब चलाया है. आज सनी उस मुकाम पर हैं जब लोग फैंस उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं. एक्ट्रेस भी अपने चाहने वालों के साथ जुड़ने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देतीं. ऐसे में इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहने लगी हैं.
Sunny Leone Bikini Queen ने दिखाया अपना जलवा
अब एक बार फिर से सनी ने अपना नया लुक फैंस के साथ शेयर किया है. लेटेस्ट फोटो में सनी लियोन समुद्र किनारे बेहद हॉट अवतार में नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने मल्टी ऑरेंज शेड की मोनोकिनी कैरी की है. एक्ट्रेस यहां अपने लुक को मिनिमल मेकअप से कंप्लीट किया है और बालों को ओपन रखा है. इसके साथ एक्ट्रेस ने सनग्लासेस भी लगाए भी हुए हैं. यहां वह रेत पर बैठकर पोज दे रही हैं. इस लुक में एक्ट्रेस बेहद हॉट दिख रही हैं
यह भी पढ़े – Gadar 2 : ग़दर 2 का ‘ओ घर आजा परेदसी’ का नया वर्जन लोग खूब कर रहे पसंद, यहाँ क्लिक कर सुने पूरा सॉन्ग
Sunny Leone 42 age
Sunny Leone Bikini Queen सनी की बोल्डनेस 42 की उम्र में भी नहीं थम रही है ऐसे में सनी के चाहने वाले अब उनकी अदाओं की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. सिर्फ 2 घंटों में ही सनी की फोटोज पर डेढ़ लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, जो तेजी से बढ़ते ही जा रहे है. यूजर्स उन्हें बताते हुए कई कमेंट्स कर रहे हैं. 42 की उम्र में एक्ट्रेस इतनी हॉट दिख रही हैं कि उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा ही नहीं लगाया जा सकता. और लोग भी सनी के लुक की भी काफी तारीफ कर रहे हैं।
Sunny Leone Bikini Queen सनी लियोन एक बार फिर चुराया फैंस का दिल हॉटनेस से किया सोशल मीडिया का पारा हाई
Sunny Leone Bikini Queen सनी के वर्क फ्रंट की तो हाल ही में एक्ट्रेस ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में पैनल जजेज के तौर पर देखा गया था. इस बार एक्ट्रेस के पास कई फिल्में कतार में हैं. इसके अलावा सनी के पास कई फिल्में भी कतार में हैं. उन्हें ‘कैनेडी’, ‘रंगीला’, ‘वीरामादेवी’, ‘शेरो’, ‘कोका कोला’, ‘हेलन’ और ‘द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव’ जैसी फिल्मों में भी देखा जाने वाला है. बता दे रियलिटी शोज के अलावा सनी को कई फिल्मों में भी देखा जा चुका है। सनी ने जिस्म 2, हेट स्टोरी 2, रागिनी एमएमएस 2 और एक पहेली लीला जैसी फिल्मों में काम किया है।