बिजनेस

सुन्दर महल सजाने का सुनहरा अवसर, सरिया सीमेंट की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज, देखिए आज के ताजे रेट

सुन्दर महल सजाने का सुनहरा अवसर, सरिया सीमेंट की कीमतों में लगातार गिरावट, देखिए आज के ताजे रेट जीवनकाल में हर किसी इंसान का सपना होता है कि वह अपनी जिंदगी के सफर में एक सुंदर सा मकान जरूर बनवाये। लेकिन वर्तमान की इस महंगाई ने लोगों की जेबें ढीली कर दी है। घर, मकान बनाने के लिए मैटेरियल की आवश्यकता पड़ती है, बिल्डिंग मैटेरियल के आये दिन दाम बढ़ते चले जा रहे हैं। ऐसे में मध्यमवर्गीय लोग भी बड़ी सोच समझकर अपने घर का खर्चा चला रहे हैं। चाहे गरीब व्यक्ति हो या फिर अमीर व्यक्ति सभी की एक दिली तमन्ना रहती है कि वह अपने जीवन में एक सुंदर सा घर बनाये।

सुन्दर महल सजाने का सुनहरा अवसर

जानकारी के मुताबिक बता दें कि घर, मकान में उपयोग में आने वाली सामग्री सरिया और सीमेंट के दामों में उतार और चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है, लेकिन कुछ समय से सरिया और सीमेंट के दामों में काफी सामान्य स्थिति देखने को मिली है। ऐसे में जो व्यक्ति इस समय घर मकान बनाने की सोच रहे हैं उनके लिए यह बेहतर और सुंदर मौका है।

देखिए कुछ मुख्य शहरों के सरिया के रेट 

दिल्ली                 53,300-51,400 रुपये/टन
मुंबई (महाराष्ट्र)   –  55,100-52,800 रुपये/टन
गोवा                 –  53,500-51,300 रुपये/टन
गाजियाबाद (यूपी)-  52,200-49,500 रुपये/टन
नागपुर (महाराष्ट्र)  –  51,900-47,800 रुपये/टन
हैदराबाद (तेलंगाना)- 52,000-50,500 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात)-  54,500-52,500 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश) – 54,200-52,800 रुपये/टन
जयपुर (राजस्थान) – 53,100-50,000 रुपये/टन
चेन्नई (तमिलनाडु)  –  54,500-52,200 रुपये/टन
कानपुर (उत्तर प्रदेश) -55,200-53,000 रुपये/टन।

ये भी पढ़िए-Petrol Price Today:पेट्रोल डीजल की कीमतों में हुई आज बड़ी गिरावट,टंकी फुल करवाने से पहले देखिए एक लीटर पेट्रोल की कीमत

सभी कम्पनियो के सीमेंट रेट 

अल्ट्राटेक सीमेंट -330 रूपये प्रति बोरी
अम्बूजा सीेमेंट -330 रूपये प्रति बोरी
एसीसी सीमेंट -375 रूपये प्रति बोरी
बिरला सीमेंट -375 रूपये प्रति बोरी
जे.के. सीमेंट -390 रूपये प्रति बोरी
डालमिया सीमेंट- 410 रूपये प्रति बोरी
जेपी सीमेंट 390 -रूपये प्रति बोरी
श्री सीमेंट 350 -रूपये प्रति बोरी
प्रिया सीमेंट 330 -रूपये प्रति बोरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button