SUN ROOF ALTO KAR :-
मारुति सुजुकी ऑल्टो जितनी किफायती खरीदने के मामले में है, उतनी ही किफायती चलाने के मामले में भी है | देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों का जिक्र किया जाए तो मारुति सुजुकी ऑल्टो का नाम ऐसी कारों की लिस्ट में सबसे ऊपर की कुछ कारों में होगा | लेकिन, जब आप किफायती और सस्ती कारों की बात करते हैं तो आपको फीचर्स के मामले में काफी समझौता करना पड़ता है | ऑल्टो के साथ भी ऐसा ही है, ऑल्टो से बेसिक फीचर्स के अलावा बहुत ज्यादा कुछ उम्मीद नहीं कर सकते | सोचिए अगर ऑल्टो में सनरूफ लगी हुई हो तो यह कार कैसी लगेगी |
इस न्यू कार ने छुड़ाए सभी कारो के छक्के :-
आजकल सनरूफ गाड़िया किसको पसंद नहीं आती। परन्तु अधिकतर सनरूफ सभी महँगी गाड़ियो में ही देखने को मिलता है। मगर इस सयम आल्टो गाड़ी की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। क्योकि आल्टो की कार में रूप देखने को मिलता है।जी हाँ आजकल लोग आल्टो में भी मॉडिफिकेशन करने में लगे है। कई मॉडिफिकेशन दिखने के लिए होते है। तो वही कुछ मॉडिफिकेशन फीचर्स देखने के लिए होते है। आपको बता दे की कई लोग अब आल्टो कार में भी समरूप लगा रहे है |
इसकी कुछ जानकारी बता रहे है :-
सोशल मिडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में आप देख सकते है कि मारुती आल्टो को मॉडिफाई किया गया है। ये सभी तस्वीरें किसी टूयूब से स्क्रीनशॉट के जरिये ली गयी है। लेकिन कारो में में आफ्टरमार्केट सनरूफ लगवाना अच्छा आईडिया नहीं है हमें ऐसा करने से बचना भी चाहिए। इसके कई सारे नुकसान भी होते है। इससे कार की सेफ्टी ख़त्म हो जाती है। आपको बता दे की आफ्टर सनरूफ़ मार्केट कई बार ठीक से काम नहीं करती है। इससे पानी का रिसाव भी शुरू हो जाता है। जो आपको परेशान कर सकता है।
SUN ROOF ALTO CAR
Latest News :-
Solar panel update : मुफ्त में सोलर पैनल और भारी बिजली बिल से पाए हमेशा के लिया छुटकारा!
LED BALB OFFER : बिना बिजली चलेगा 6 घंटे तक चलेगी लाइट !