नई दिल्ली: अगर आपका नाम देखा जाए तो सुकन्या समृद्धि योजना से लिंक हो गया है तो फिर यह जानकारी आपके लिए बड़े ही काम की साबित हो सकती है। सरकार इस योजना से देखा जाए तो जुड़े लोगों को लेकर अब जल्द ही कुछ समय में काफी बड़ा ऐलान करने वाली है। जिससे लाखों लोगों को बड़ा फायदा देखने को लेकर मिलने जा रहा है। माना जाता है कि एक जुलाई से केंद्र सरकार अपने पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि जैसी बचत योजना पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने जा रही है।
अभी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान सरकार द्वारा अधिकरारिक तौर पर तो नहीं कर दिया गय है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा करने का कार्य किया गया है। उम्मीद जताई गई है कि 1 जुलाई, 2022 से वित्त मंत्रालय सरकार की बचत योजनाओं पर 0.50 से लेने के बाद 0.75 प्रतिशत तक ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा किया जा सकता है।
दरअसल, आरबीआई ने देखा जाए तो जबसे रेपो रेट में 0.90 प्रतिशत बढा दिया है उसके बाद कई बैंकों ने डिपॉजिट्स पर ब्याज दरों को बढ़ाने का ऐलान किया है । ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि 1 जुलाई से इन सरकारी बचत योजनाओं पर भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी होने की संभावना लगाई गई है। इस समय पब्लिक प्रॉविडेंट फंड पर 7.1 प्रतिशत सालाना ब्याज दर मिलना शुरु हो जाता है, जबकि NSC पर 6.8 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलना शुरु हो जाता है।
सुकन्या समृद्धि योजना पर माना जा रहा है कि फिलहाल 7.6 फीसदी और सीनियर सिटीजन टैक्स सेविंग स्कीम पर 7.4 प्रतिशत ब्याज मिलना शुरु हो जाता है। इसके अलावा किसान विकास पत्र पर 6.9 फीसदी ब्याज मिलने जा रहा है। अब लोगों को उम्मीद है कि सरकार जुलाई से इन योजनाओं पर ब्याज बढ़ने का ऐलान किया जा सकता है।