Homeब्रेकिंग न्यूज़Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने 250 रूपये का निवेश आपको करेगा मालामाल,...

Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने 250 रूपये का निवेश आपको करेगा मालामाल, मिलेंगे 15 लाख रूपये, जानिए क्या है स्कीम

नई दिल्ली; यदि आप भी सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना चाहते है और अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के बारे में सोचते है तो ये खबर आपके लिए है. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप न्यूनतम 250 रूपये और अधिकतम राशि 1 लाख रूपये जमा कर सकते है। इस खाते को खुलवाने के बाद आपको अपनी बेटी की पढ़ाई और आगे के खर्च में काफी राहत मिलेगी। अगर आप की दो बेटियां है तो आप अलग-अलग खाते दोनों के नाम पर खुलवा सकते है। इस खाते को खुलवाने के लिए आपको अपनी बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट बैंक या आसपास के पोस्ट ऑफिस को देना होगा। साथ ही बच्ची के माता-पिता का पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि जमा करना होगा।

इस योजना में निवेश करने के फायदे

– अन्य योजना की तुलना में इस योजना में ज्यादा ब्याज मिलता है।
– इसमें टैक्स छूट का भी प्रावधान है।
-आप इसमें 250 रूपये से निवेश करना शुरू कर सकते है।
– अधिकतम इस अकाउंट में आप 1.5 लाख रुपए जमा करा सकते है।
-ब्याज की बात करें तो इसमें आपको 7.63 वार्षिक दर से ब्याज मिलता है।
– इस योजना के तहत बिटिया के 10 साल के होने से पहले इसमें खाता खुलवाना जरूरी है।

क्या है स्कीम जानिए?

– यह स्कीम तब मेच्योर हो जाती है जब बेटी 21 साल की हो जाती है।
– इसमें जमा कराए गए पैसे को बिटिया 18 साल की होने पर निकाल सकती है।
-18 साल के बाद आप इस स्कीम से कुल राशि का 50 फ़ीसदी हिस्सा निकाल सकते है।
– बेटी के 21 साल पूरे होने के बाद पूरा पैसा आपको लौटा दिया जाएगा।

Sukanya Samriddhi Yojana

ब्याज इस प्रकार

इस योजना के तहत आपको 7.6 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। यदि आप हर महीने 3000 रूपये का निवेश करते है तो ये सालाना 36000 रूपये हो जाएंगे।
इस तरह 14 साल में आपको 7.6 प्रतिशत की वार्षिक चक्रवृद्धि दर से 9,11,574 रुपये मिलेगा। 21 साल यानि मैच्योरिटी आने पर आपको करीब 15,22,221 रुपये मिल जाते है।

यहां भी जरूर पढ़े : Maruti Alto CNG को खरीदने का मौका हाथ से ने गवाएं, बाइक के कीमत में लाए घर, देखें डीटेल्स 

यहां भी जरूर पढ़े : ये हैं 4 लाख के बजट में धांसू माइलेज वाली ये टॉप 3 कार,  देखें डीटेल्स

यहां भी जरूर पढ़े : Old Coins : अगर आपके पास नहीं है कोई जॉब,तो पुराने सिक्कों को बेचकर खड़ा करें करोड़ों का बिजनेस 

यहां भी जरूर पढ़े : Earn Money: 100 रुपये का ये नोट आपको रातों रात बना देगा लखपति
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular