“Sukanya samriddhi yojana update”
New delhi :-
बेटियों को सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान चलाया, लाड़ली लक्ष्मी योजना के द्वारा आर्थिक मदद दे रही है। सरकार द्वारा ऐसी कई योजनाएं हैं जिसके अंतर्गत बेटियों का भविष्य सुरक्षित रहेगा।यह एक तरह से बचत खाता है इसमें LIC के द्वारा योजना चलाई गई । इस योजना का उद्देश्य यह है कि बेटियों की पढ़ाई और शादी की नहीं होगी माता पिता को कोई भी चिंता अब बेटी के भविष्य के लिए माता पिता स्किम से जुड़कर कुछ भी कर सकते है।
कैसे खुलवाएं खाता :-
आप नजदीकी व्यावसायिक बैंक शाखा में आप अपनी बेटी का खाता उसके नाम से खुलवा सकते हो। इसके कुछ नियम और शर्तें हैं जिसका पालन करना आवश्यक है। बेटी की उम्र10 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए 21 की उम्र में बेटी इस जमा पूंजी को निकाल सकती हैं। आप अपनी बेटी का खाता आस -पास के किसी पोस्ट ऑफिस या फिर किसी सरकारी बैंक की शाखा में खुलवा सकते है। इसके लिए बेटी के माता पिता का आधार कार्ड और बेटी की फोटो और कुछ जरुरी दस्तावेज साथ में लेकर जाये।
जानते हैं कितने पैसे करने होंगे निवेश :-
सबसे पहले आपको अपनी बेटी के सुकन्या सम्रद्धि वाले खाते में कम से कम 250 रूपए तक हर माह जमा करने होंगे। पहले यह राशि 1000 रूपए थी। इसके बाद सरकार ने इस राशि को 100 रूपए कर दिया जिससे निन्म वर्ग के लोग इस राशि को आसानी से जमा कर सके। परन्तु सरकार ने जमा करने की अधिकतम राशि 1,50,000 तक रखी है। अगर आप ने सालाना न्यूनतम राशि 250 जमा नहीं की तो आपको इस पर 50 रूपए जुर्माना भी लगाया जाएगा। और जब भी आपकी बेटी की आयु सीमा 18 वर्ष हो जाएँगी तब आप की बेटी अपनी पढ़ाई के लिए इस राशि का 50 % उच्च शिक्षा के लिए निकल सकती है। और यदि आप की बेटी 18 वर्ष के बाद विवाह के लिए भी ये राशि निकाल सकती है। और अपने कहते को बाद में बंद भी कर सकती है। इस में लगभग 21 वर्ष की अवधि तक आपको पैसे जमा करना है तब सरकार इस खाते में ब्याज की राशि डालेंगी।
और भी रोचक न्यूज़ पढ़े :-
Petrol Diesel Price Hike: पेट्रोल-डीजल की कीमत फिर बढ़ी,जानिए ताज़ा रेट1
JANDHAN ACCOUNT UPDATE :आए अकाउंट में मिलेंगे 10,000 जनधन खाताधारकों की हुई मौज !
MOBILE LOSSLESS APP : लाखों का हो सकता हैं नुकसान करे ऐसी ऐप को तुरंत डिलीट नहीं तो हो जाओगे कंगाल ?
Sukanya samriddhi yojana update