Sukanya Samriddhi Yojana update सरकार उठाएगी बेटी को पढ़ाई और शादी के खर्चे, माता-पिता टेंशन हुई दूर, जाने कैसे खोले अकाउंट, भारत भर मे कई ऐसे माता पिता है जो अपने बच्चों को एजुकेशन नहीं दे पाते है। और बेटियों के पैदा होते ही उनके शादी के लिए पैसे बचाना शुरु कर देते है। आज हम ऐसे माता पिता को एक स्कीम के बारे मे बताएगे जिससे आप आपमे बच्चों को एक बेस्ट एजुकेशन दे सकते हो। जिसका नाम सुकन्या समृद्धि योजना है। सरकारी स्कीम बेटी का खाता ओपन करा सकते हैं। इस खाते मे आप छोटा-छोटा निवेश कर सकते हैं, जो कि आगे एक बड़ा फंड तैयार हो जाता है। आए जानते है इस योजना के बारे मे…..
सुकन्या समृद्धि योजना मे कितना मिलता है ब्याज
कई माता पिता बच्चों के पैदा होते ही पैसे जोड़ने लग जाते है इसे मे सरकार द्वारा तैयार की गई सुकन्या समृद्धि योजना एक स्मॉल सेविंग स्कीम है। इस योजना मे हर तीन महीने में इन योजनाओं के लिए ब्याज दर मिलता है। जुलाई से सितंबर 2023 की तिमाही के लिए सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इस योजना पर इस समय आपको 8 फीसदी सालाना की दर से ब्याज आप को मिल रहा है। इस योजना के तहत आप अपने बेटियों के एजुकेशन के साथ साथ साधी के लिए भी इस्तमल कर सकते हो।
सुकन्या समृद्धि योजना खाते आंशिक निकासी की सुविधा
आप को बता दे की सुकन्या समृद्धि योजना खाते आंशिक निकासी की सुविधा मिलती है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 वर्ष से कम उम्र के बच्ची के नाम पर माता पिता खाता खोल सकते है। अगर माता पिता बच्ची के जन्म के तुरंत बाद ही खाता खुलवाते हैं तो आप इस स्कीम में बच्ची के 15 साल के होने तक पैसे जमा करवाने होंगे है। इसके बाद बच्ची के 18 वर्ष की आयु के बाद खाते में जमा कुल राशि का 50 फीसदी हिस्सा आप विड्राॅल कर देते हैं। वहीं बच्ची की 21 साल की आयु के बाद आप जमा पूरे पैसे खाते से निकाल सकते है।
Sukanya Samriddhi Yojana update सरकार उठाएगी बेटी को पढ़ाई और शादी के खर्चे, माता-पिता टेंशन हुई दूर, जाने कैसे खोले अकाउंट
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बिटिया को मिलेंगे 64 लाख
आप को बता दे की सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बिटिया को मिलेंगे 64 लाख रुपए मिलेगे। सुकन्या समृद्धि योजना राशि पर कोई टैक्स भी नहीं लगता है। यदि हम मैच्योरिटी पर ब्याज दर 7.6 फीसदी लेकर चलें तो ये निवेशक मैच्योरिटी तक अपनी बेटी के लिए एक भारी फंड तैयार कर लेगा।
माता पिता अपनी बिटिया के 21 साल होने पर सारी रकम को निकालता है तो मैच्योरिटी की राशि 63 लाख 69 हजार 634 रुपये हो जाती है। इसमें निवेश की गई रकम 22 लाख 50 हजार रुपये होगी। वहीं ब्याज के रुप में 41,29,634 की इनकम होगी। इस प्रकार यदि आप एसएसवाई खाते में प्रत्येक माह 12500 रुपये का निवेश करते हैं तो बेटिया के 21 साल होने पर तकरीबन 64 लाख रुपयेभी आप को मिल सकते है।आप सुकन्या समृद्धि खाते में हर महीने 12500 रुपये जमा कराते हैं तो 1 साल में वह रकम 1.5 लाख रुपये तक हो जाएगी।
Sukanya Samriddhi Yojana update सरकार उठाएगी बेटी को पढ़ाई और शादी के खर्चे, माता-पिता टेंशन हुई दूर, जाने कैसे खोले अकाउंट