Homeसरकारी योजनाSukanya Samriddhi Yojana बदल गए नियम अब 18 की उम्र तक खुलेगा...

Sukanya Samriddhi Yojana बदल गए नियम अब 18 की उम्र तक खुलेगा अकाउंट, बेटियों के नाम पर पहले से ज्यादा फायदा

Sukanya Samriddhi Yojana : बदल गए नियम अब 18 की उम्र तक खुलेगा अकाउंट, बेटियों के नाम पर पहले से ज्यादा फायदा यदि आप अपनी बेटी की शिक्षा और शादी के लिए ज्यादा पैसे जोड़ना चाहते हैं। तो हम लेकर आए हैं। बेटियों का भव‍िष्‍य आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) निवेश के लिए बढ़िया ऑप्शन है।

योजना में कई शानदार फीचर्स हैं। जो आपकी वेल्थ को फायदे पहुंचाते हैं। हाल ही में सरकार ने स्कीम को लेकर काफी बदलाव किए थे। अगर आपने भी अपनी बेटी के नाम पर अकाउंट खुलवाया है या खुलवाने की सोच रहे हैं तो किए गए बदलाव जरूर जानने चाहिए।

 

img 20220217 1611093922209401575039653
Sukanya Samriddhi Yojana बदल गए नियम अब 18 की उम्र तक खुलेगा अकाउंट, बेटियों के नाम पर पहले से ज्यादा फायदा

छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना हैं।लेकिन अब इसके नियम बदल गए हैं।अब आप आसानी से सुकन्या योजना का खाता ट्रांसफर करा सकते हैं।और अपने अकाउंट को ट्रांसफर कर सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे

बच्‍चों के भविष्‍य की जरूरतों को पूरा करने के लिए तमाम तरह की योजनाएं हैं। इसमें एक सुकन्‍या समृद्धि योजना है। यह योजना बेटियों के लिए है।  जिस पर सरकार सालाना 7.60 फीसदी ब्‍याज  दे रही है। योजना में ब्याज तिमाही तय होता है। इनकम टैक्‍स  की धारा 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है। खाते में जमा रकम, मिलने वाले ब्‍याज और मैच्‍योरिटी राशि टैक्‍स फ्री होती है। इनकम टैक्‍स छूट के लिए अधिकतम 1.50 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं।

Sukanya Samriddhi Yojana बदल गए नियम अब 18 की उम्र तक खुलेगा अकाउंट, बेटियों के नाम पर पहले से ज्यादा फायदा

79a3c0065c416b777dacecf7651d198b
Sukanya Samriddhi Yojana बदल गए नियम अब 18 की उम्र तक खुलेगा अकाउंट, बेटियों के नाम पर पहले से ज्यादा फायदा

कैसे करा सकते हैं अकाउंट को ट्रांसफर

आप आसानी से सुकन्या योजना का खाता ट्रांसफर करा सकते हैं. क्योंकि इस खाते की ट्रांसफर प्रक्रिया को और भी आसान बना दिया गया है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने वर्तमान बैंक या डाकघर में नई बैंक शाखा के पते को दर्ज करते हुए एक सुकन्या योजना ट्रांसफर रिक्वेस्ट देनी होगी।

Sukanya Samriddhi Yojana बदल गए नियम अब 18 की उम्र तक खुलेगा अकाउंट, बेटियों के नाम पर पहले से ज्यादा फायदा

maxresdefault 21 5
Sukanya Samriddhi Yojana बदल गए नियम अब 18 की उम्र तक खुलेगा अकाउंट, बेटियों के नाम पर पहले से ज्यादा फायदा

सुकन्या अकाउंट में बकाया राशि और खाता ट्रांसफर के लिए वर्तमान बैंक या डाकघर खाते की प्रमाणित प्रति, खाता खोलने का आवेदन, हस्ताक्षर आदि सहित मूल कागजी कार्रवाई करते हुए नई बैंक शाखा के पते पर चेक या मनी ऑर्डर के साथ भेज देगा। इसके बाद आपका सुकन्या खाता ट्रांसफर हो जाएगा।

Sukanya Samriddhi Yojana में खाता कैसे खुलवाएं

एसएसवाई के तहत खाता किसी बच्चे के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपये के जमा के साथ खाता खोला जा सकता है। चालु वित्तीय वर्ष में SSY के तहत ज्यादा से ज्यादा एक लाख पचास हजार रुपये तक सालाना जमा कर सकते हैं। अभी इस पर 7.6 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। इसमें आप अपनी दो बेटियों के लिए अकाउंट खुलवा सकता है। 21 वर्ष की उम्र में बेटियां इस अकाउंट से पैसा निकाल सकती हैं। इस स्कीम में 9 साल 4 महीने में रकम डबल हो जाएगी।

सुकन्या खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज

सुकन्या खाता खोलने का फॉर्म.

बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, जिस पर बच्चे का नाम हो.

बालिका के माता-पिता/कानूनी अभिभावक की तस्वीर.

माता-पिता/ अभिभावक के केवाईसी दस्तावेज

यह भी पढ़े 

Sukanya Samriddhi Yojana का मिलना शुुर होगा फायदा, ऐसे मिलेगा लाखों का फायदा

SSY : बेटी के नाम खुलवाएं ये खाता, 12 हजार के निवेश पर मिलेंगे 64 लाख रुपए

Sukanya samriddhi yojana update : हुई खुशीयों कि वर्षा सरकार लाई नयी योजना आइए जानते हैं पूरी जानकारी!

Bone Complaints In Increasing Age Of Women :-बढ़ती उम्र के साथ महिलाओ में बढ़ जाती है हड्डियों में दर्द की समस्या जाने पूरी जानकारी !

PM Kaushal Vikas Yojana :- अब रोजगार की टेंशन होंगी दूर बेरोजगार युवको को मिलेंगा रोजगार जाने पूरी जानकारी !

Sukanya Samriddhi Yojana बदल गए नियम अब 18 की उम्र तक खुलेगा अकाउंट, बेटियों के नाम पर पहले से ज्यादा फायदा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular