रिलेशनशिप डेस्क. सोशल मीडिया के जमाने में कोई भी चीज वायरल होने में देर नहीं लगाती है। खास कर शादी के वीडियोज। न्यूली वेड कपल मूमेंट या फिर शादी के दौरान दोस्तों की छेड़खानी कैमरे में जैसे ही कैद होती है वैसे ही वो इंटरनेट पर छा जाती है। हाल के दौरा में शादी से जुड़े कई वीडियो वायरल हुए जिसे देखकर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। चलिए हम भी आपको वेडिंग से जुड़ी कुछ वीडियो दिखाते हैं। जिसमें कोई कपल एक दूजे के लिए मजेदार गाना गा रहा है। तो कोई डांस कर रहा है। तो कोई वेडिंग नाइट का वीडियो शेयर करके लोगों को हैरान कर दिया।
हाल ही में आईपीएस ऑफिस दिपांशु काबरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक कपल के जयमाला का वीडियो शेयर किया। 30 सेकंड के इस वीडियो में कपल ‘तुम सा कोई प्यार’ सॉन्ग पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए दिपांशु काबरा ने लिखा,’ये जोड़ी रियल में एक दूजे के लिए बनी हैं।’इस वीडियो को देखकर लोग के चेहरे पर मुस्कान तैर जा रही है।
शादी में दोस्त और भाई-बहनों की मस्ती देखने को मिलती है। दूल्हा-दुल्हन को परेशान करने के लिए वो अलग-अलग तरीकों का इजाद करते हैं। इस वीडियो में कुछ ऐसा ही दिख रहा है। द हाउस ऑफ ब्राइड नाम के इंस्टाग्राम पर यह वीडियो डाला गया है। जिसमें स्टेज पर बैठे कपल को बधाई देने दोस्त एक-एक करके आते हैं और दोनों के हाथों में एक-एक रुपए रखते हैं। इसके बाद वो कपल के पैर छूते हैं। इस दौरान दुल्हन दूल्हे के दोस्तों की हरकत को देखकर खुद को हंसने से रोक नहीं पाती है। इस वीडियो को शेयर करके लिखा गया है,’अपने दोस्तों को टैग करें जो ऐसा ही करेंगे।’
सुहागरात में दुल्हन ने दूल्हे से कराया भारी काम
कभी-कभी हम सोशल मीडिया पर लाइक्स और कमेंट पाने के इतने आदि हो जाते हैं कि अपने प्राइवेट मूमेंट को भी वायरल करने से परहेज नहीं करते हैं। इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही दिख रहा है। दुल्हन अपने वेडिंग नाइट के दौरान वीडियो बनाती दिख रही हैं। वो अपने बालों से पिन को दूल्हे से निकलवा रही है। उसका फोकस दूल्हे पर नहीं बल्कि वीडियो बनाने पर है। इसके साथ वीडियो के उपर टैक्स लिखा,’हमने शादी की नाइट कैसे बिताई।’ इस वीडियो को कुछ लोग पसंद कर रहे हैं तो कुछ आलोचना कर रहे हैं। एक ने लिखा,’क्रेजी कपल..कुछ भी प्राइवेसी नहीं हैं…सब ऑनलाइन है।’ एक ने लिखा,’फन करने से पहले दोनों एक दूसरे की मदद कर रहे हैं।’