Success Story Polyhouse में विदेशी सब्जियों की खेती से हुई चौतरफा कमाई, Organic Farming के लिये सरकार ने भी दिया ये खास अवॉर्ड

Success Story Polyhouse में विदेशी सब्जियों की खेती से हुई चौतरफा कमाई, Organic Farming के लिये सरकार ने भी दिया ये खास अवॉर्ड आज पूरी दुनिया ने भारत के जैविक उत्पादों  की वैल्यू समझी है। यहां दुनियाभर के किसान और एक्सपर्ट जैविक खेती की ताकत को परखने आते हैं। वैसे तो भारत के ज्यादातर राज्यों ने जैविक खेती और प्राकृतिक खेती  को अपना लिया है। लेकिन दुनिया के पहले ऑर्गेनिक स्टेट का खिताब सिक्किम ने अपने नाम करवाया है।  यहां के किसानों का नवाचार, जैविक उत्पाद और खेती के साथ-साथ मार्केटिंग करने का बेहतरीन तरीका ही इन्हें बाकी किसानों से काफी अलग बनाता है। इन प्रयासों के लिये राज्य के कई किसानों को सम्मानित भी किया जाता है।

Success Story Polyhouse में विदेशी सब्जियों की खेती से हुई चौतरफा कमाई, Organic Farming के लिये सरकार ने भी दिया ये खास अवॉर्ड
Success Story Polyhouse में विदेशी सब्जियों की खेती से हुई चौतरफा कमाई, Organic Farming के लिये सरकार ने भी दिया ये खास अवॉर्ड

इन्हीं किसानों में शामिल हैं सिक्किम की राजधानी गैंगटॉक में ऑर्गेनिक फार्मिंग करने वाली महिला किसान दिली माया भट्टाराई का नाम, जिन्होंने सब्जियों की जैविक खेती के साथ-साथ उसकी बेहतरीन मार्केटिंग प्रणाली के लिए साल 2021 में मेघालय का प्रगतिशील किसान पुरस्कार अपने नाम करवा लिया. बता दें कि दिली माया हमेशा से जैविक खेती नहीं करती थीं और ना ही उनके पास ज्यादा जमीन थी, लेकिन 8 साल पहले कैमिकल वाली खेती को छोड़कर उन्हें ऑर्गेनिक फार्मिंग में हाथ आजमाया और आज उनके खेतों की सब्जियां देश-विदेश में भेजी जा रही है।

उस समय 55 साल की दिली माया ने अपने पति के साथ मिलकर सिर्फ एक्सपेरिमेंट के तौर पर जैविक खेती की. इसके लिये वो सरकारी द्वारा आयोजित ट्रेनिंग कार्यक्रमों में भी जातीं. जब रुचि बढ़ने लगी तो जैविक खेती सीखने के लिये देश के अलग-अलग हिस्सों का रुख करना शुरू कर दिया. इस दौरान दिली माया और उनके पति जैविक खेती के साथ-साथ नई फसलों और नई तकनीकों के बारे में जानते।

पॉलीहाउस में उगाईं सब्जियां

अभी तक दिली माया और उनके पति ने जैविक खेती के लिये काफी ज्ञान हासिल कर लिया था और बस इसका परीक्षण करना बाकी था।  कम जमीन ऊपर से जैविक खेती करना कोई मुश्किल काम नहीं था। लेकिन बाकी लोग वहीं खेती करके एक जैसी फसलें उगा रहे थे। इसलिये मार्केटिंग और आमदनी को लेकर कई समस्यायें खड़ी हो सकती थी. भारत में फसलों की डिमांड और खेती की आधुनिक तकनीकों की जानकारी के लिये दिली माया ने सिक्किम स्थित कृषि विज्ञान केंद्र से ट्रेनिंग भी ली।

Success Story Polyhouse में विदेशी सब्जियों की खेती से हुई चौतरफा कमाई, Organic Farming के लिये सरकार ने भी दिया ये खास अवॉर्ड

192031bfvsg6uit8rwpgsv0ih7bebcidwqllee2514360
Success Story Polyhouse में विदेशी सब्जियों की खेती से हुई चौतरफा कमाई, Organic Farming के लिये सरकार ने भी दिया ये खास अवॉर्ड

फिर क्या मटर, टमाटर, मूली, धनिया जैसी पारंपरिक फसलों को छोड़कर उन्होंने नई तकनीक से नई फसलें उगाना शुरू कर दिया।  अपने चार एकड़ खेत में से कुछ हिस्से पर पॉलीहाउस लगाया और ब्रोकली, लौकी, खीरा, पालक जैसी ज्यादा डिमांड वाली सब्जियों का प्रॉडक्शन लेने लगीं. दिली माया बताती है कि बाजार में ऑर्गेनिक सब्जियों के ज्यादा अच्छे दाम मिलते हैं। हमने सिर्फ 4 एकड़ जमीन से कम समय में ही 3 से 4 गुना मुनाफा लेना शुरू कर दिया. यहां मौसम ठंडा रहता है, इसलिये बागवानी फसलों के अलावा किसी और फसल का उत्पादन लेना मुश्किल होता है। यही कारण है।  कि हम सब्जियों की जैविक खेती करते हैं।

एग्रीकल्चर सोसाइटी में बेचे ऑर्गेनिक उत्पाद

भारत में ऑर्गेनिक कृषि उत्पादों की डिमांड बढ़ती जा रही थी, इसलिये मार्केटिंग की समस्या नहीं आई. दिली माया ने कुछ जैविक सब्जियां लोकल मार्केट में बेची. साथ ही सिक्किम एग्रीकल्चर सोसाइटी में कुछ ग्राहक बना लिये. इसके बाद धीरे-धीरे खेती में नवाचार, नई तकनीक और नई फसलों का उत्पादन लेकर उन्होंने काफी नाम कमा लिया। उनकी मेहनत, जैविक खेती में सफल प्रयास और मार्केटिंग का तरीका देखकर मेघालय स्थित है।

09 08 2017 organicfarming
Success Story Polyhouse में विदेशी सब्जियों की खेती से हुई चौतरफा कमाई, Organic Farming के लिये सरकार ने भी दिया ये खास अवॉर्ड
यह भी पढ़े 

IAS Success Story: UPSC में सफल होने के लिए प्रेरणा सिंह ने पहले बेस किया मजबूत फिर ऐसे बन पाई IAS

INTERNATIONAL BADMINTAN WIN : हमारे दिग्गज शटलर सुकांत कदम ने जीता स्वर्ण पदक

Bima Policy : कर्मचारियों की चमकी किस्मत! बीमा Policy पर मिलेगा बोनस, मिली मंजूरी Bima Policy

मामा-भांजे की जोड़ी बनी हिट: ठेले से दुकान तक का सफर.

Gold-Silver Price Today : सोना-चांदी आज फिर हुआ सस्ता, जानिए कितने रुपये की आई कमी

Success Story Polyhouse में विदेशी सब्जियों की खेती से हुई चौतरफा कमाई, Organic Farming के लिये सरकार ने भी दिया ये खास अवॉर्ड

Back to top button