Homeमध्यप्रदेश मंडी भावStocks in Focus Today:आज SBI, Wipro, Tata Motors,सहित यह शेयर दे सकते...

Stocks in Focus Today:आज SBI, Wipro, Tata Motors,सहित यह शेयर दे सकते हैं तगड़ा मुनाफा,इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 15 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

आज की इस लिस्ट SBI, Wipro, Tata Motors, IRCTC, Dilip Buildcon, Torrent Pharmaceuticals, Kamat Hotels, Dunseri Tea & Industries, JB Chemicals and Pharma, Poonawalla Fincorp, AstraZeneca Pharma India, VRL Logistics, PVR, INOX जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. वहीं किसी ने शेयर बायबैक को मंजूरी दी है.

Stocks in Focus Today:आज SBI, Wipro, Tata Motors,सहित यह शेयर दे सकते हैं तगड़ा मुनाफा,इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई
Stocks in Focus Today:आज SBI, Wipro, Tata Motors,सहित यह शेयर दे सकते हैं तगड़ा मुनाफा,इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई

State Bank of India
भारतीय स्टेट बैंक 10,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त टियर 1 (AT1) पूंजी जुटाएगा. एसबीआई बोर्ड ने INR और/या किसी अन्य कन्‍वर्टिबल करेंसी में बेसल III कॉमप्लियांट डेट इंस्‍ट्रूमेंट जारी करके पूंजी जुटाने को मंजूरी दे दी है. FY24 तक जो राशि जुटाई जा सकती है वह 10,000 करोड़ रुपये तक है. यह भारत सरकार की सहमति के अधीन है.

Wipro
विप्रो ने मध्य पूर्व में नई वित्तीय सेवा सलाहकार कंपनी, Capco के शुरूआत की घोषणा की है. Capco मध्य पूर्व में वित्तीय सेवा फर्मों को उनके ट्रांसफॉर्मेशन, डिजिटलीकरण और बिजनेस कंसोलिडेशन को सक्षम करने के लिए स्‍ट्रैटेजिक मैनेजमेंट और टेक्‍नोलॉजी कंसल्टिंग क्षमताओं की पेशकश करेगा.

 

Also Read:Besan Face Pack: चमकती त्वचा पानी है तो केमिकल वाले प्रोडक्ट नहीं बेसन का करें इस्तेमाल, दिखने लगेगा असर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular