नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजारों (Domestic Stock Market) में गुरुवार को जबरदस्त लिवाली देखने को मिली. यूएस फेड रिजर्व (US Fed Reserve) द्वारा आने वाले समय में ब्याज दरों में वृद्धि की रफ्तार कम किए जाने की उम्मीद से घरेलू स्टॉक मार्केट में बहुत अधिक उछाल देखने को मिला. इससे दोनों प्रमुख सूचकांक (Sensex और Nifty) पांच मई बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. डॉलर में कमजोरी से रुपये को थोड़ी राहत मिलने और भारत से फॉरेन इक्विटी आउटफ्लो में कमी आने की उम्मीद से भी शेयर बाजारों को मजबूती मिली. एशियाई शेयर बाजारों में भी गुरुवार को भी अधिक तेजी देखने को मिली. इसके अलावा भारतीय कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजों से भी बाजार में तेजी देखने को मिली.
यह रिपोर्ट लिखे जाने के समय BSE Sensex में 1,000 अंक से ज्यादा उछाल के साथ कारोबार हो रहा था. वहीं, NSE Nifty50 पर 16,900 अंक के ऊपर कारोबार हो रहा था. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप मंगलवार के मुकाबले 2.8 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 262.53 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह मंगलवार को 259.71 लाख करोड़ रुपये पर रहा था.
आइए जानते हैं कि स्टॉक मार्केट में किन वजहों से इतनी अधिक तेजी आई हैः
1. Fed Outcome: US FOMC ने बुधवार को देर रात ब्याज दरों में 0.75 फीसदी इजाफे का फैसला किया. हालांकि, इसका अनुमान पहले से था. हालांकि, फेड की कॉमेंट्री से निवेशकों को ये संकेत मिला कि आने वाले समय में ब्याज दरों में वृद्धि की रफ्तार थोड़ी कम होगी. इससे स्टॉक मार्केट को मजबूती मिली.
2. रुपये का मूल्य चढ़ाः गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपये 14 पैसे मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले 79.77 के स्तर पर पहुंच गया. डॉलर में कमजोरी से भारत जैसे उभरते बाजार के जोखिम भरे एसेट्स की मांग में इजाफा देखने को मिला.
3. FPI Flow: जुलाई महीने में FPI Outflow काफी कम रहा. अब तक के डेटा के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुद्ध आधार पर 1,368 करोड़ रुपये की निकासी की है. वहीं, जून में ये आंकड़ा 50,203 करोड़ रुपये पर रहा था. मई महीने में यह 39,993 करोड़ रुपये पर रहा था.
महत्वपूर्ण खबरे
Banking System: SBI, HDFC और ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी new update
SBI, HDFC और ICICI बैंक वालो की मौज आज से नए नियम लागु
Smart TV : सिर्फ 1800 रूपये में मिल रहा हे LCD TV तुरंत ले लीजिये
Sona Chandi Bhav : सोने के भाव में आई गिरावट, 29529 रुपये में मिल रहा एक तोला