HomeTrendingStock Market Updates: शेयर बाजार उछला, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद, इन...

Stock Market Updates: शेयर बाजार उछला, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद, इन शेयर्स का रहा जलवा

Stock Market Updates: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी तेजी रही है. आज सुबह भी बाजार हरे निशान के साथ खुला और दिन भर के कारोबार के बाद हरे निशान में ही बंद हुआ है.

आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 246.47 अंक यानी 0.45% की तेजी के साथ 54,767.62 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 49.60 अंक यानी 0.30% की तेजी के साथ 16,328.10 अंकों पर बंद हुआ है.

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

आज के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से 18 स्टॉक तेजी के साथ बंद हुए हैं, जबकि 12 शेयर्स में गिरावट रही है.

वहीं आज के टॉप गेनर्स की बात करें तो आज एक्सिस बैंक का शेयर 2.21 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा है, जबकि नेस्ले इंडिया के शेयर्स 1.37 फीसदी फिसलकर टॉप लूजर रहे हैं.

सुबह कैसा रहा बाजार का हाल?

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत म‍िलने के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में ग‍िरावट का रुख देखा गया.

बीएसई सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों ही ग‍िरावट के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 269.27 अंक टूटकर 54,251.88 के स्‍तर पर खुला.

वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी ग‍िरकर 16,187.05 अंक पर खुला. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 में से 20 शेयर में ग‍िरावट देखी गई. अध‍िकतर सेक्‍टर दबाव में देखे गए.

ग्लोबल मार्केट का का हाल

आज ग्लोबल मार्केट में भी कारोबार के दौरान ग‍िरावट देखी गई. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि घरेलू शेयर बाजार ग‍िरकर खुलेगा.

SGX निफ्टी में भी कमजोरी देखने को मिल रही है. सोमवार को दमदार शुरुआत के बाद अमेरिकी बाजार में भी ग‍िरावट देखी गई. डाओ जोंस 600 प्‍वाइंट फिसलकर निचले स्तर पर बंद हुआ.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular