Homeमध्यप्रदेश मंडी भावStock market news:मल्टीबैगर रिटर्न मशीन बना इस बैंक का शेयर,1 महीने में...

Stock market news:मल्टीबैगर रिटर्न मशीन बना इस बैंक का शेयर,1 महीने में 1 लाख रुपये को बना दिया 2.42 लाख

Stock market news:सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शेयर आज भी उड़ान पर हैं। यूको बैंक, आईओबी, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा, पीएनबी, पीएसबी, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर आज हरे निशान पर हैं। इनमें से सबसे पहले बात पंजाब एंड सिंध बैंक की। पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर सुबह 59.25 रुपये पर खुल कर 52 हफ्ते के उच्च स्तर 61.80 पर पहुंच गए। सुबह 10:22 बजे के करीब 3 फीसद से अधिक चढ़कर 61.10 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

Stock market news:मल्टीबैगर रिटर्न मशीन बना इस बैंक का शेयर,1 महीने में 1 लाख रुपये को बना दिया 2.42 लाख
Stock market news:मल्टीबैगर रिटर्न मशीन बना इस बैंक का शेयर,1 महीने में 1 लाख रुपये को बना दिया 2.42 लाख

यह स्टॉक केवल एक महीने में ही 18.10 रुपये से 44.10 रुपये पर पहुंच गया। इस अवधि में PSB ने 142.54% की छलांग लगाई है। यानी अगर किसी ने 15 नवंबर 2022 को इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होंगे तो उसका एक लाख रुपया अब 2.42 लाख हो गया होगा।

शेयर प्राइस हिस्ट्री

अगर पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर की प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो इस साल अबतक यह 166 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुका है। वहीं, पिछले छह महीने में ही इस स्टॉक ने 210 फीसद से अधिक का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामल कर दिया है। पिछले एक महीने में ही इसने 142 फीसद से अधिक का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 61.80 रुपये और लो 28.05 रुपये है।

पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों के उड़ान के पीछे उसके नतीजे हैं। पंजाब एंड सिंध बैंक का मुनाफा दूसरी तिमाही में 27 फीसदी उछला है। जुलाई-सितंबर तिमाही में फंसे कर्जों के लिए वित्तीय प्रावधान की जरूरत घटने से उसके लाभ में वृद्धि हुई। एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 218 करोड़ रुपये रहा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular