Stock Market Closing: लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा. ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से मंगलवार (19 जुलाई 2022) को शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिली. बैंकिंग, ऑटो, IT और मेटल शेयरों में खरीदारी के दम पर कारोबार के अंत में Sensex 246.47 या 0.45 फीसदी चढ़कर 54,768 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 62 अंकों की बढ़त के साथ 16,341 के स्तर पर क्लोज हुआ. BSE पर आज 3,454 शेयरों में कारोबार हुआ. इसमें से 2,033 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,277 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. 144 स्टॉक में कोई बदलाव नहीं हुआ.
Also Read
HDFC Bank Q1 preview: सालाना मुनाफे में दिखेगा इजाफा, तिमाही ग्रोथ रह सकती है कमजोर