Splender और Platina की पुंगी बजाने आ रही Honda की यह बाइक, 100cc इंजन के साथ होंगे कई लाजवाब और डिजिटल फीचर्स हीरो कंपनी का बाइक स्प्लेंडर जोकि नंबर वन पोजीशन पर है सेल चार्ट के मामले में इंडियन टू व्हीलर मार्केट में, अब इस बाइक को Honda कंपनी का Honda Shine 100cc मोटरसाइकिल बाइक कड़ी टक्कर देने आ रहा है, हौंडा कंपनी के इस अपकमिंग बाइक का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है।
Honda Shine 100cc का प्रोडक्शन हुआ शुरू
Honda की बाइक्स शुरू से ही सभी की पसंदीदा गाड़ियों में से एक रही है आपको बता दे की टू-व्हीलर मेकर कंपनी Honda ने अनाउंस है कि, उन्होंने Honda Shine 100cc बाइक की प्रोडक्शन को स्टार्ट कर दिया है, और इस बाइक का फर्स्ट बैच कर्नाटक में स्थित नरसापुरा (Narasapura) प्लाट से रोल आउट हो गया है, और पूरे भारत के डीलर्स के लिए डिस्पैच भी शुरू हो गया है, और कुछ ही दिनों में कस्टमर के लिए डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।
कितनी हुई है honda की ईयर-ऑन-ईयर (YoY)ग्रोथ
आपको बता Honda कंपनी ने ऐसा रिपोर्ट किया है कि, इस कंपनी की ईयर-ऑन-ईयर (YoY)ग्रोथ 6.14% की हुई है डॉमेस्टिक सर्किट में सेल के मामले में अप्रैल 2023 वाले महीने में, और जो मंथ-ऑन-मंथ (MoM) ग्रोथ है वह 71.28% हुई है।
Splender और Platina की पुंगी बजाने आ रही Honda की यह बाइक, 100cc इंजन के साथ होंगे कई लाजवाब और डिजिटल फीचर्स
ये भी पढ़िए- 7 सीटर सेगमेंट के साथ मार्केट में तूफान मचाने आ रही Maruti Eeco, कम कीमत के साथ होंगे कई लक्जरी फीचर्स
Honda Shine 100cc जल्द होंगी लांच
आपको यह भी बता दे की इस अपकमिंग Honda Shine 100cc मोटरसाइकिल को लॉन्च करने के बाद इस कंपनी की सेल भी इनक्रीस होगी आने वाले महीनों में, ऐसी कंपनी ने उम्मीद लगाई है। Honda Shine 100cc में आपको कई नए और डिजिटल फीचर्स देखने को मिलेंगे। Honda Shine का इंजन100cc होने के कारन यह माइलेज भी जबरदस्त देंगी।