HomeTrendingSplender bike : अपनी बाइक के माइलेज से है परेशान, अपनाएं ये...

Splender bike : अपनी बाइक के माइलेज से है परेशान, अपनाएं ये आसान टिप्स और बेफिक्र करें लंबी दूरी का सफर

Splender bike : विश्व की परिस्थिति को देखते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोज बढ़ रही हैं। कीमत बढ़ने के कारण लोगों ने अब इसका उपयोग बहुत ही कम कर दिया है। पेट्रोल और डीजल के कारण कई लोगों को उनके जीवनचर्या में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

कई टू व्हीलर्स मालिक अपनी गाड़ी के माइलेज से काफी परेशान हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं जिनकी बाइक कम माइलेज दे रही है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसके प्रयोग से आपकी बाइक अच्छी माइलेज देने लगेगी।

गियर शिफ्टिंग का चक्कर:

कई लोग बड़ी तेजी से गियर शिफ्ट करते हैं। ऐसा करने से आप के इंजन पर दबाव पड़ता है और माइलेज कम हो जाती है। अगर आप भी उन राइटर्स में से एक हैं तो अपने बाइक के गियर को समय लेकर शिफ्ट करें। ऐसा करने से आपकी बाइक ज्यादा माइलेज देगी।

KCC : किसान कार्ड धारकों को मिलेगा फायदा, फटाफट चेक कर सकते हैं जानकारी KCC

चौड़े टायर्स लगवाने से बचें:

लोगों को आज कल बड़े-बड़े टायर्स लगवाने का काफी शौक है। अगर आप भी ऐसा करने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाए। ऐसा करने के कारण आपकी बाइक कम माइलेज देने लगेगी। वहीं आप भी अपने बाइक से अच्छे माइलेज की अपेक्षा करते हैं तो कंपनी फिटेड टायर का ही उपयोग करें।

ओवरलोडिंग न करें:

इन दिनों गांव और शहरों में दोस्तों के साथ गेड़ियां मारना काफी आम हो गया है। कई बार युवा अपने बाइक पर एक से ज्यादा लोगों को बैठा लेते हैं। ऐसा करने के कारण बाइक ओवरलोड जो जाती है और माइलेज कम देता है। तो अगर आप अच्छी माइलेज की कामना करते हैं तो ऐसा करने की कोशिश ना ही करें तो अच्छा है।

Mustard Oil : औंधे मुहें गिरा सरसों तेल का भाव । सारे लो हैरान बहुत सस्ता हुआ तेल ।

हेवी ब्रेकिंग:

अच्छी रफ्तार से चलते हुए बाइक पर जब अचानक से ब्रेक अप्लाई होती हैं तो उसे ही हैवी ब्रेकिंग कहते हैं। जब भी आप बाइक या स्कूटर चलाएं तो हैवी ब्रेकिंग का उपयोग ना करें। ऐसा करने से इंजन पर दबाव बढ़ता है और गर्म होने के कारण वह ज्यादा पेट्रोल कंज्यूम करता है। अपनी बाइक पर हमेशा स्लो बीजिंग का ही प्रयोग करें।

टाइम पर करवाए सर्विसिंग:

अगर आपको अच्छी माइलेज चाहिए तो समय-समय पर बाइक की सर्विसिंग जरूर कराएं। प्रत्येक कंपनी द्वारा गाड़ियों की सर्विसिंग निर्धारित की गई होती है। उसी समय सीमा पर उसकी सर्विसिंग करा आप माइलेज को बढ़ा सकते हैं। Splender bike

tata motor share news : ₹680 पर जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, अभी दांव लगाने से होगा 75% का मुनाफा, एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लो

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular