Homeकृषि समाचारSoyabean New Variety : सोयाबीन की यह टॉप 5 उन्नत किस्मे करेगी...

Soyabean New Variety : सोयाबीन की यह टॉप 5 उन्नत किस्मे करेगी किसानो को मालामाल ,कम समय अवधि में प्रति एकड़ 30-35 क्विटंल की होगी छप्पर फाड़ पैदावार

Soyabean New Variety : सोयाबीन की यह टॉप 5 उन्नत किस्मे करेगी किसानो को मालामाल ,कम समय अवधि में प्रति एकड़ 30-35 क्विटंल की होगी छप्पर फाड़ पैदावार  भारत में सोयाबीन की बुवाई बहुत बड़े क्षेत्रफल में की जाती हैं। इसकी बुवाई मानसून के आते ही शुरू हो जाती है। सोयाबीन की बुवाई से पहले जान लेना चाहिए कि सबसे अच्‍छी किस्‍म कौन-सी हैं। किसान इस बार मानसून में देरी से सोयाबीन की उन्‍नत किस्‍मों की बुवाई करके भी कम समय में अधिक पैदावार पा सकते हैं। हम आपको सोयाबीन (Soyabean New Variety) की अधिक उत्पादन देने वाली उन्नत किस्मों की जानकारी दे रहे हैं, जिसे जानकर किसान भाई अनुकूल किस्म का चयन करके समय पर सोयाबीन की बुवाई कर सकें। भारत में सबसे ज्यादा सोयाबीन की खेती मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान में होती है। मध्य प्रदेश का सोयाबीन उत्पादन में 45 प्रतिशत है। तो आइए जानते हैं सोयाबीन की कुछ खास किस्मों के बारे में…..

Pratap Soya 45 Soyabean New Variety

soyabean new best variety macs 1407 photo 1 1
Soyabean New Variety : सोयाबीन की यह टॉप 5 उन्नत किस्मे करेगी किसानो को मालामाल ,कम समय अवधि में प्रति एकड़ 30-35 क्विटंल की होगी छप्पर फाड़ पैदावार

आपको बता दे की (Soyabean New Variety) की किस्म 100 से 105 दिन में पकने वाली किस्म है, यह ज्यदातर राजस्थान और उतरी भारत के लिए ज्यादा अनुमोदित है। RKS- 45 की अधिकतम उपज उत्पादन क्षमता 30 से 35 क्विंटल/हेक्टेयर तक का होता हैं। यह वैराईटी इल्ली रोगमुक्त किस्म है। किसानो को बुवाई के लिए बाजार में जून में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़िए – Sariya Cement Rate :सपनो का आशियाना बनाने का जबरदस्त मौका ,धड़ाम से गिरे सरिया सीमेंट के दाम एक क्लिक में देखे आज के ताज़ा रेट

PS -1347 Soyabean New Variety

Soyabean की इस किस्म की बात करे तो इस सोयाबीन की किस्म की औसत उपज पैदावार क्षमता 30 क्विंटल/हेक्टेयर देखी गई है| उतरी भारत के राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी में इसे लगा सकते है। यह पिला मोजेक रोग रोधी प्रमाणित वैराईटी है। यह किस्म 100 दिनों में कटाई के लिए तैयार हो जाती है।

JS-2034 Soyabean New Variety

सोयाबीन की इस किस्म (Soyabean New Variety) के बारे में बताये तो सोयाबीन की इस किस्म में दाने का रंग पीला, फूल का रंग सफेद तथा फलिया फ्लैट होती है। यह किस्म कम वर्षा होने पर भी अच्छा उत्पादन देती है। सोयाबीन जेएस 2034 किस्म का उत्पादन करीब एक हेक्टेयर में 24-25 क्विंटल तक होता हैं। फसल की कटाई 80-85 दिन में हो जाती हैं। इस किस्म की बुवाई के लिए बीज मात्रा 30-35 किलों बीज प्रति एकड़ पर्याप्त हैं।

Fule Sangam / KDS-726

soybean crops 1
Soyabean New Variety : सोयाबीन की यह टॉप 5 उन्नत किस्मे करेगी किसानो को मालामाल ,कम समय अवधि में प्रति एकड़ 30-35 क्विटंल की होगी छप्पर फाड़ पैदावार

इस किस्म के बारे में बारे में बताये तो फुले संगम केडीएस 726 यह किस्म 2016 में महात्मा फुले कृषि विश्वविद्यालय महाराष्ट्र द्वारा अनुशंसित सोयाबीन की किस्म है। इसका पौधा अन्य पौधे के मुकाबले ज्यादा बड़ा और मजबूत है। 3 दानों की फली है इसमें 350 तक के फलिया लगती है। इसका दाना काफी मोटा है, जिसके कारण इससे उत्पादन में दोगुना फायदा होगा। इस किस्म की उत्पादन 35-45 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज देखी गई है।

यह भी पढ़िए –  PMKSN : महीने की शुरुवात होते ही किसानो की हुई मौज, इस तारीख को डलने जा रहे सम्मान निधि के पैसे

BS – 6124 Soyabean New Variety

इस किस्म की (Soyabean New Variety) बुवाई के लिए बीज की मात्रा 35-40 किलों बीज प्रति एकड़ पर्याप्त होती है। बात करें इसके उत्पादन की तो इस किस्म से एक हेक्टेयर में करीब 20-25 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। इस किस्म से सोयाबीन की फसल 90-95 दिनों में तैयार हो जाती है। इस किस्म में फूल बैंगनी रंग के और पत्ते लंबे होते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular