Sone ke Bhav : सोने के भाव में तगड़ी गिरावट, चेक करें एक तोले का रेट Sone ke Bhav
Sone ke Bhav सोना खरीदने वालों के लिए राहत की खबर है। सोने के भावों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली है। अगर सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो जल्दी कीजिए ऐसा मौका बार-बार नहीं आने वाला। चेक करें एक तोले के भाव
Sone ke Bhav HR Breaking News : नई दिल्ली : बीते 3 दिनों से सोने और चांदी के भाव में तेजी दर की जा रही थी। 3 दिन के तेज़ी के बाद कीमत में गिरावट आई है। सरकार की तरफ से सोने के आयात शुल्क में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी किए जाने के बाद इसके रेट लगातार तेजी आ रही थी।
मंगलवार को 52 हजार से ऊपर बंद हुआ सोना एकाएक 700 रुपये से भी ज्यादा टूट गया। इसी तरह मंगलवार को चांदी के भाव में भी बड़ी गिरावट देखी गई। हालांकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोने और चांदी के भाव हरे निशान के साथ कारोबार करते देखे गए।
Sone ke Bhav दो हजार रुपए टूटे चांदी के दाम
2 हजार रुपयों तक टूटी चांदी इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) पर अपडेट किए गए रेट के मुताबिक 6 जुलाई, बुधवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 723 रुपये की गिरावट के साथ 51581 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। साथ ही चांदी 2,072 रुपये गिरकर 56081 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। वेबसाइट के अनुसार 23 कैरेट गोल्ड 51374 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 47248 रुपये प्रति 10 ग्राम और 20 कैरेट सोना 38686 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखा गया।
आपको बता दें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोने और चांदी के रेट हरे निशान के साथ कारोबार करते हुआ नज़र आए। दोपहर 2 बजे करीब सोना 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,422 रुपये पर पहुंच गया। इसी समय चांदी का भाव 0.72 प्रतिशत की उछाल के साथ 57,274 रुपये प्रति किलो पर देखा गया। मालूम हो की IBJA के रेट से अलग 3 प्रतिशत जीएसटी देना होता है।
सोना खरीदने से पहले इसपर करे गौर जब भी आप सोना खरीदने जाए आपको प्योरिटी पहचान होना जरूरी है। 24 कैरेट प्योरिटी वाले सोने पर 999 लिखा हुआ होगा। 23 कैरेट गोल्ड पर 995 और 22 कैरेट पर 916 लिखा होता है। 18 कैरेट पर 750 जबकि 14 कैरेट पर 585 लिखा होता है। वहीं जब चांदी की बात करें तो 999 प्योरिटी वाली चांदी को सबसे ज्यादा शुद्ध माना जाता है।
महत्वपूर्ण खबरे
Honda इस महीने भी कारों पर दे रही है बंपर छूट, आज ही खरीद करें हजारों की बचत
Gold silver price : सोना चांदी के भाव में हुआ बड़ा बदलाव,देखिए आज का ताजा रेट
ULLU HOT Web Series के पहले पार्ट ने बोल्ड सीन्स का तोड़ दिया था रिकॉर्ड, जल्द आ रहा दूसरा पार्ट
इंदौर मंडी भाव – MpMandiBhav
PM Kisan : 12वीं किस्त जारी करने से पहले सरकार ने लिया बड़ा कदम, अब नहीं आएगा पैसा
3 Comments