नई दिल्लीः देशभर में सोना-चांदी की कीमतों में इन दिनों गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी रौनक दिखाई दे रही है। सोना इन दिनों अपने उच्चतम कीमत से करीब 53,000 रुपये सस्ते में बिक रहा है, जिसकी आप खरीदारी कर मोटा फायदा कमा सकते हैं। अगर आप सोने की खरीदारी करना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा मौका, जिससे आप पैसा बचा सकते हैं।
वीरवार को भी सोने की कीमत में 250 रुपये की गिरावट दर्ज की गई।भारत में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) के लिए सोने की कीमत 50,160 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 46,860 रुपये है। बीते दिन 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 50,910 रुपये थी जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 46,640 रुपये थी।
- दिल्ली-मुंबई समेत इन महानगरों में जानिए सोने का भाव
देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 52,800 रुपये है, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का 47,500 रुपये है। आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 51,760 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 47,450 रुपये है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में वीरवार को सोने का भाव 24 कैरेट (10 ग्राम) 52,285 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 47,927 रुपये है।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत भाव 52,800 रुपये है, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का भाव 47,500 रुपये है।
ओडिशा की राजधानी भुवनेुश्वर में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 51,800 रुपये थी, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 47,500 रुपये थी। 24 कैरेट (10 ग्राम) और 22 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत पिछले 24 घंटों में 210 रुपये घटी है।