HomeTrendingपिछले हफ्ते 40 स्मॉलकैप्स शेयर 52% तक चढ़े, जानिए अगले हफ्ते कैसा...

पिछले हफ्ते 40 स्मॉलकैप्स शेयर 52% तक चढ़े, जानिए अगले हफ्ते कैसा रहेगा बाजार

पिछले हफ्ते बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स 0.5 प्रतिशत, मिड-कैप इंडेक्स 1 प्रतिशत और लार्ज-कैप इंडेक्स 0.5 प्रतिशत चढ़ा

स्मॉलकैप्स शेयर

निफ्टी में 16000-16050 ऊपर का मूव आन पर इसमें 16200-16300 के स्तर तक अपट्रेंड रैली देखने को मिल सकती है

भारतीय इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेस 15 जुलाई को समाप्त हफ्तेके लिए 1 प्रतिशत कमजोरी के साथ बंद हुए। दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों द्वारा और अधिक दरों में वृद्धि की आशंकाओं के
चलते अस्थिरता, कमजोर जीडीपी डेटा और बढ़ती वैश्विक मुद्रास्फीति के भय से बाजार गिरावट पर बंद हुए। हालांकि एफआईआई द्वारा बिकवाली में कमी, कच्चे तेल की कीमतों में
गिरावट और अच्छे मानसून ने बाजार को कुछ सहारा भी दिया।
पिछले हफ्तेके दौरान बीएसई सेंसेक्स721.06 अंक (1.32 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 53,760.78 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 171.4 अंक (1.05 प्रतिशत) की गिरावट के साथ
16,049.20 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि जुलाई महीने में अब तक बेंचमार्क इंडेक्सेस में प्रत्येक में 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है।

पिछले हफ्तेबीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स0.5 प्रतिशत की तेजी नजर आई। वहीं मिड-कैप इंडेक्स1 प्रतिशत और लार्ज-कैप इंडेक्समें 0.5 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली
पिछले हफ्तेविदेशी संस्थागत निवेशकों (foreign institutional investors (FIIs) ने 5,916.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचें। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (domestic institutional
investors (DIIs) ने 2,146 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी है।
जुलाई के महीने में अब तक FIIs ने 10,459.13 करो ड़ रुपये की इक्विटी बेची और DIIs ने 7,367.04 रुपये की इक्विटी खरीदी।
उतार-चढ़ाव के बीच बीते हफ्तेलाल निशान में बंद हुआ बाजार, रुपये में कायम रही कमजोरी
पिछले हफ्ते40 स्मॉलकैप्स स्टॉक्समें 10 से 52 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इन स्टॉक्समें PC Jeweller, ITI, Butterfly Gandhimathi Appliances, Mahanagar Telephone
Nigam, Parag Milk Foods, GTL Infrastructure, Precision Camshafts, Anupam Rasayan India और Garware Hi-Tech Films का शुमार है।
वहीं smallcaps की बात करें तो KBC Global, DB Realty, Kriti Industries (India), Shakti Pumps (India), Tanla Platforms और Axtel Industries में से प्रत्येक में 10
प्रतिशत की गिरावट नजर आई।
मिडकैप्स शेयरों पर नजर डालें तो IDBI Bank, JSW Energy, PI Industries, Crompton Greaves Consumer Electrical, NHPC, SJVN, Oberoi Realty, Adani Power और
Bharat Heavy Electricals में तेजी रही। वहीं REC, Endurance Technologies, AU Small Finance Bank, Info Edge India और MphasiS के शेयर लूजर्स रहे।
आगे कैसी रहेगी निफ्टी की चाल?
Sameet Chavan, Chief Analyst-Technical and Derivatives, Angel One
Angel One के समीत चव्हाण ने निफ्टी की चाल पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में निचले स्तरों पर खरी दारी देखने को मिली है। तकनीकी तौर पर निफ्टी में 15850 – 15950 पर
मजबूत जोन बनता दिख रहा है। यदि ग्लोबल मार्केट से सपोर्ट मिला तो इसमें और बढ़त देखने को मिल सकती है। वहीं दूसरी तरफ 16150 से 16250 के स्तरों के बीच इसमें तत्काल
रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इसके ऊपर जाने पर मार्केट में अच्छी खरीदारी देखने को मिल सकती है।
HDFC Bank Q1 preview: सालाना मुनाफे में दिखेगा इजाफा, तिमाही ग्रोथ रह सकती है कमजोर
Amol Athawale, Deputy Vice President- Technical Research, Kotak Securities
Kotak Securities के अमोल आठवले ने कहा कि यूएस फेड द्वारा रेट में बढ़ोत्तरी की आशंका के चलते बाजार वोलेटाइल रह सकता है। बुल्स के लिए 50-day SMA और 16000 का
लेवल ट्रेंड डिसाइडर साबित हो सकता है। निफ्टी में 16000-16050 के बीच शॉर्ट टर्म रेजिस्टेंस जोन बना है। इसके ऊपर जाने पर ही इसमें अपट्रेंड रैली देखने को मिल सकती है और
इसमें 16200-16300 के स्तर दिख सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ 50-day SMA या 15850 के नीचेक्लोज होने पर इसमें नये सिरे से बिकवाली देखने को मिल सकती है। ऐसा हुआ तो
निफ्टी 15700-15650 तक लुढ़क सकता है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular