SIP में निवेश करने को चाहिए बस 5 मिनट
सिप या सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान को गूगल पर सबसे अधिक सर्च किया जा रहा है. बहुत से निवेशक म्यूचुअल फंड में निवेश के इस तरीके के बारे में जानना चाहते हैं.
पिछले कुछ सालों में म्यूचुअल फंड में सिप के जरिये निवेश तेजी से बढ़ा है. अगर आप भी अपनी बचत पर बढ़िया रिटर्न कमाना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप आसानी से सिप में कैसे निवेश कर सकते हैं.
इसकी मदद से आप जान पाएंगे कि कैसे म्यूचुअल फंड में सिप का इस्तेमाल कर आप भी लंबी अवधि में बड़ी संपत्ति बना सकते हैं.
सिप (SIP) क्या है?
सिप (SIP) या सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान आपको हर महीने एक निश्चित रकम को आपकी पसंदीदा Mutual Fund स्कीम में डालने का अवसर देता है. यह आमतौर पर इक्विटी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में शुरू किया जाता है.
सिप (SIP) क्यों शुरू करें?
Mutual Fund निवेश में अनुशासन का बहुत महत्व है. सिप आपके इसी अनुशासन को कायम रखता है. इसके अलावा सिप (SIP) नियमित रूप से Mutual Fund में निवेश जारी रखता है भले ही शेयर बाजार में तेजी हो या मंदी.
मसलन, अगर आपने किसी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) स्कीम में एक निश्चित रकम हर महीने डालने का फैसला किया तो आपको इसके लिए समय निकलना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें: अपना म्यूचुअल फंड अभी मत बेचें, जानिए क्या है वजह?
दूसरी बात यह कि आप समय निकालकर Mutual Fund में निवेश करने बैठें और शेयर बाजार कमजोर हो या तेज हो तो आपको लगता है कि कहीं आपका निवेश डूब ना जाय और इस वजह से आप फैसले को टाल देते हैं.
सिप (SIP) इन सभी परेशानियों से आपको बचाता है और निर्धारित दिन आपकी पसंदीदा Mutual Fund स्कीम में पहले से तय राशि आपके बैंक अकाउंट से लेकर निवेश कर देता है.
सिप (SIP) शुरू करने के लिए कितनी रकम चाहिए?
आप किसी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund ) स्कीम में सिप सिर्फ 500 रूपये महीने की रकम से शुरू कर सकते हैं.
क्या सिप (SIP) को जारी रखा जा सकता है?
हां. बहुत से सिप (SIP) हालांकि तय अवधि के लिए शुरू किये जाते हैं और उनमें हर महीने एक निश्चित रकम डाली जाती है, निवेशक सिप को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं.
बहुत से फंड हाउस निवेशक को मासिक, पाक्षिक और पखवाड़े के हिसाब से भी निवेश करने की सुविधा देते हैं.
इसे भी पढ़ें:अगर आप 40 पार कर रहे हैं तो चेक कीजिये पर्सनल फाइनेंस
सिप (SIP) में निवेशक के पास निर्धारित रकम को घटाने-बढ़ाने का विकल्प भी होता है. एलर्ट सिप (SIP) के जरिये निवेशकों को ऐसी सूचना भी मिलती है जिसमें शेयर बाजार की कमजोरी पर अधिक रकम निवेश करने का मौका उपलब्ध कराया जाता है.
दीर्घकालीन सिप (SIP) में निवेशकों को समाप्ति की तारीख चुनने की जरूरत नहीं होती. एक बार जब आपके निवेश का लक्ष्य पूरा हो जाये, तब आप फंड हाउस को एक सूचना देकर इसे बंद करा सकते हैं.
One Comment