HomeTrendingSingapore Open 2022: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, चीनी खिलाड़ी को हराकर...

Singapore Open 2022: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, चीनी खिलाड़ी को हराकर सिंगापुर ओपन का खिताब जीता

Singapore Open 2022: सिंगापुर ओपन के फाइनल में भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु का मुकाबला चीन की वांग झी यी से हुआ। उन्होंने वांग झी को हराकर सिंगापुर ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है। पहले सेट में वांग झी ने सिंधु को कड़ी चुनौती दी। इसके बावजूद सिंधु ने जबरदस्त वापसी की और वांग झी को सीधे सेटों में 21-9 से हराया। दूसरे गेम में वांग झी ने अच्छी फाइट सिंधु को दी। उन्होंने दूसरा गेम 11-21 से अपने नाम किया। तीसरा गेम बहुत ही शानदार रहा। वांग झी ने शुरूआत में बढ़त बनाई लेकिन सिंधु ने बाद में वापसी की। वांग झी ने इसमें भी सिंधु को आसानी से नहीं जीतने दिया। ये गेम अंत में सिंधु ने 21- 15 से अपने नाम कर लिया। इस तरह एक खास अंदाज में सिंधु ने बड़ी जीत हासिल की।

सिंगापुर ओपन का सफर पीवी सिंधु के लिए काफी अच्छा रहा। उन्होंने शुरूआत में लिने टेन को सीधे सेटों में 21-15, 21-11 से हराया था। इसके बाद उन्होंने न्यूयेन दाय लिंह को 19-21, 21-19, 21-18 से हराया। हेन यू के साथ सिंधु का इसके बाद कड़ा मुकाबला हुआ था लेकिन 17-21, 21-11, 21-19 से जीत मिल गई। सेमीफाइनल में इसके बाद साएना कावाकामी के साथ सिंधु का मुकाबला हुआ और ये भी उन्होंने 21-15, 21-7 से जीत लिया।

पीवी सिंधु का जोरदार प्रदर्शन, फाइनल में बनाई जगह

सिंधु का लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी है। आपको बता दें इस साल मार्च में हुए स्विस ओपन के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में सिंधु ने जगह बनाई थी। सिंधु ने स्विस ओपन का खिताब जीता था। हर साल सिंधु का प्रदर्शन लगातार अच्छा होता जा रहा है। सिंगापुर ओपन में भी अपने प्रतिद्वंदियों को सिंधु ने कोई मौका नहीं दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular