Sheep Farming पूरी जानकारी, :-
आज हम आपको भेड़ पालन Bhed Palan के बारे मे पूरी जानकारी देंगे , भेड़ पालन Sheep Farming कितना जरूरी है इसके बारे मे भी बताएँगे इससे होने वाली कमाई कितनी होती है इसके बारे मे भी पूरी जानकारी देंगे आइसे देखते है :-
भेड़ का वैज्ञानिक नाम Ovis Aeies है जो मनुष्यो के लिए बहुत लाभदायक बताई जाती है , इस लिए कुछ लोग भेड़ को पलटे है इससे होने वाले सभी लाभों के बारे मे आपको हम संक्षिप्त मे इस पोस्ट के अंदर बताने जा रहे है । भेड़ पालन Sheep Farming का व्यवसाय कैसे शुरू किया जाता है ।
भेड़ पालन Sheep Farming क्या होता है ?
भेड़ पालन का तरीका हम आपको बताने जा रहे है , भेड़ के बल और उनके मांस , दूध को बेच कर आप अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते ही , जिससे आपको बहुत अच्छा मुनाफा मिल सकता है , उनके चारे , पानी , इलाज आदि के लिए की गयी पूरी वयवस्था को करने की प्रक्रिया को भेड़ पालन Bhed palan कहा जाता है ।
भेड़ पालन बिज़नस स्कोप ?
कुछ लोग भेड़ पालन करने से पहले यह सोचते है की इसका स्कोप कितना है , कहा तक यह बिज़नस जाएंगा इसके बारे मे गहन अध्यन किया जाता है , लेकिन हम आपको कुछ सरल भस मे बताने जा रहे है की इसका बिज़नस स्कोप कहा तक जाने वाला है ।
भेड़ के बालो से हम उन बनाते है जिससे कई महंगे कपड़े बनते है जिका उपयोग ठंडी के समय मे किया जाता है , और भेड़ के दूध से कई तरह की बीमारियो की दवाए बनाई जाती है , इसकी डिमांड मार्केट मे बहुत अधिक है , और भेड़ के मांस को भोजन के तौर पर बेचा जाता है बहुत से लोग भेड़ के मांस का उपयोग खाने के लिए करते है , इन सभी की मार्केट मे डिमांड बहुत है भेड़ के द्वारा या उसके शरीर मे हर हिस्से से कुछ न कुछ फायदे मिलता है इस लिए इसका बिज़नस स्कोप बहुत है इससे लाखो रूपय की कमाई की जा सकती है ।
भेड़ पालन के लिए कहा से खरीदे ?
जब भी आप भेड़ पालन करोंगे तो उसके लिए आपको भेड़ो की जरूरत रहेंगी ऐसे मे अप पशु बाजार से या पशुपालन विभाग की सहायता लेनी चाइए यह आपको कई तारक की जानकारी देने भेड़ो की नस्ल के बारे मे भी बताएँगे उनकी उत्पादकता के बारे मे भी जानकारी देंगे इससे आपको कई तरह के फायदे मिलेंगे । आपके आस पास कही पर भी तो उनसे सलाह जरूर ले ।
भेड़ पालन Sheep Farming कहा खोले ?
अगर आप भेड़ पालन का व्यवसाय करना चाहते हो तो आपको , किसी खाली स्थान को या घर मे या एक शेड बनाकर उसमे रख सकते है , ऐसा इस लिए करना चाइए की आपको भेड़ को सूखे स्थान पर रखना चाइए । भेड़ को नमी वाले स्थान पर नही रखा जा सकता ऐसा करने से उनके अंदर नमी के कारण किटाणु या किसी भी तरह की बीमारिया प्त्पन्न हो सकती है , इन्हे सामान्य तापमान वाली जगह पर ही रखना चाइए , अगर आपके पास जगह ज्यादा है तो आपको भेड़ के टहलने के लिए इतनी जगह होनी चाइए की जिससे भेड़ वहा टहल सके ।
भेड़ो को बीमारियो से सुरक्षित रखे ?
जब भी आप भेड़ पालन करते हो तो आपको उन्हे बीमारियो से बचना भी चाइए , कई बार होता यह है की अधिक भेड़े होने की वजह से उनके अंदर होने वाले रोग एक दूसरे को लग जाते है , और वह किसी लायक नही रहते है । भेड़ो मे मुहपका , खुरपका , गलघोटू , चरम रोग , रेबीज , आदि तरह की बीमारिया भेड़ो को हो जाती है । इनसे इन्हे बचना चाइए ।
इन तरह से बचाया जा सकता है –
- अगर आपके पास भेड़ है उसमे से किसी भेड़ को कोई बीमारी हो जाए तो उसे अन्य सभी भेड़ो से दूर रखे , और पशु चिकित्सक की सलाह जरूर ले ।
- भेड़ो के निवास मे हमेशा साफ सफाई रखनी चाइए ,इससे भेड़ो मे किसी तरह की कोई बीमारी नही हो सकती है ।
- भेड़ो को बीमारी और रोगो से बचाने के लिए पशु च्कित्सक की सहायता लेनी चाइए और जल्द से जल्द इलाज करवाना चाइए ।
- भेड़ो को नमी से दूर रखना चाइए इनके स्थान पर नमी नही रखना चाइए ।
- भेड़ो को हमेशा सामान्य तापमान वाले स्थान पर रखना चाइए इससे उनके अंदर बीमारिया नही होती है ।
भेड़ो के लिए चारे का इंतजाम करे ?
भेड़ पालन करते समय उनके लिए खाने का इंतजाम किया जना सबसे प्राथमिक हो जाता है , दूध देने वाली भेड़ो को हरे चारे और अनाज खिलाना चाइए , अगर आप भेड़ो को दूध के लिए पाल रहे हो तो उन्हे हरे चारे का सेवन अधिक करवाए , अगर आप भेड़ो को ज्यादा मात्र मे अनाज खिलते हो तो उनके बीमार होने की संभावना अधिक बन जाती है ।
- अगर आपके भेड़ पालन का इसथान ऐसे जगह हो जहा पर हरे चारे को उगाया ज्ज सकता है अप वह से हारा चारा लेकर आ सकते हो ।
- भेड़ो को कभी कभी बाहर लेकर जाना चाइए ।
- दुधारू भेड़ो को अनाज अधिक मात्र मे खिलाये जैसे मिक्सर आदि तरह के अनाज ।
- अगर आप भेड़ो को मांस के लिए पाल रहे हो तो उन्हे अधिक मात्र मे हरे चारे को खिलाना चाइए और अनाज को कम मात्रा मे देना चाइए ।
कौन सी भेड़ो की नस्ल पाली जानी चाइए ?
भेड़ पालन करते समय आपको यह ध्यान देना चाइए की आप किस लिए भेड़ का पालन कर रहे हो मांस के लिए या दूध के लिए । अगर आप दूध के लिए भेड़ पालना चाहते हो तो आपको यह मांस भी एंगी और दूध भी । अगर आप मांस के लिए भेड़ पालना चाहते हो तो आपको यह भेड़ कम मात्र मे दूध देंगी और मांस ज्यादा देंगी , और इंसकी चारे की मात्र अलग अलग रहेंगी यह आपको ध्यान दें है की आपको किस लिए भेड़ पालन कर रहे हो ।
मांस वाली भेड़ :- नाली शाबाबादी , छोटीनागरी , मारवाड़ी , बीकानेरी आदि तरह की नस्ल होती है ।
अधिक उन और दरी वाली भेड़ :- मालपुरी, शाबाबाद ,जाइस्ल्मेरी , छोटीनागरी आदि तरह की भेड़े पाली जा सकती है ।
भेड़ पालने के फायदे ?
- पाली गयी भेड़ो के मांस को बेच सकते है ।
- भेड़ो के बाल को भी बेच सकते है ।
- भेड़ो के दूध को भी बेच सकते है इससे अलग फाइदा मिलता है ।
- भेड़ो की सिंग को भी बेचा जा सकता है । आदि
भेड़ो की आयु सीमा ?
वैसे तो भेड़ो की उम्र 10 से 12 साल तक की होती है लेकिन कभी कभी कोई बीमारी हो जाने की वजह से जल्दी खत्म हो जाती है या आयु सीमा से अधिक समय तक जीवित रहती है ।
[…] आपको बताएँगे की नारियल की खेती Coconut Farming कैसे करते है और इससे होने वाले फायदे और कमाई के […]
[…] की आय बढ्ने के लिए किसान बागवानी Shednet House फसलों को लगाते है और उससे अधिक मुनाफा भी […]