SHARE MARKET TODAY:भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बहुत ही ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है. रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका में जॉब के आंकड़ों में काफी ज्यादा गिरावट आई है जिसका सीधा असर एशिया सहित विश्व के सभी बाजारों पर देखने को मिल रहा है.
शुक्रवार सुबह बाजार बढ़त के साथ खुलने के बावजूद निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव रखने में कामयाब नहीं रहा और कुछ ही देर बाद बिकवाली और मुनाफावसूली हावी हो गई. शुरुआती दौर में ही एचडीएफसी और एचसीएल के दीपावली पर असर दिख रहा है.
SHARE MARKET TODAY:बढ़त पर खुलने के बाद भी आज लुढ़का शेयर बाजार,आज यहां पैसे लगाकर कमा सकते हैं आप मुनाफा
सेंसेक्स आज 87 अंकों की बढ़त के साथ 60,045 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू हुई, जबकि निफ्टी 10 अंक चढ़कर 17,868 पर खुला और कारोबार शुरू हुआ. शुरुआत में निवेशकों का भरोसा बाजार पर दिख रहा था लेकिन जल्द ही उन्होंने मुनाफावसूली शुरू कर दी. लगातार बिकवाली से सुबह 9.35 बजे सेंसेक्स 185 अंक गिरकर 59,774 पर ट्रेडिंग करने लगा जबकि निफ्टी 42 अंकों के नुकसान के साथ 17,818 पर पहुंच गया.