Homeमध्यप्रदेश मंडी भावShare Market :कोरोनावायरस की आहट के कारण शेयर बाजार में मच गया...

Share Market :कोरोनावायरस की आहट के कारण शेयर बाजार में मच गया है हाहाकार,Sensex ने लगाया 635 अंकों का गोता

Share Market :कोरोनावायरस की आहट के कारण शेयर बाजार में मच गया है हाहाकार,Sensex ने लगाया 635 अंकों का गोता

दुनियाभर में कोरोना (Corona) के मामलों में एकाएक आए उछाल का असर भारतीय शेयर बाजार (Share Market) पर भी दिखाई दिया. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन स्टॉक मार्केट हरे निशान पर खुला, लेकिन ये तेजी ज्यादा देर जारी नहीं रह सकी. जैसे-जैसे चीन समेत दूसरे देशों में Covid के बेकाबू होने की खबरें आई, ये गिरावट आती चली गई. कारोबार के अंत में बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) बुरी तरह टूटकर बंद हुए. इस दौरान बीएसई के सेंसेक्स ने 600 अंकों से ज्यादा का गोता लगाया.

 

Share Market :कोरोनावायरस की आहट के कारण शेयर बाजार में मच गया है हाहाकार,Sensex ने लगाया 635 अंकों का गोता
Share Market :कोरोनावायरस की आहट के कारण शेयर बाजार में मच गया है हाहाकार,Sensex ने लगाया 635 अंकों का गोता

कोरोना के डर से शुरुआती तेजी गायब

Stock Market बुधवार को हरे निशान पर खुला. सेंसेक्स लगभग 290 अंकों की तेजी के साथ 61992 के लेवल पर, जबकि निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 18435 के लेवल पर खुला. इसके साथ ही बैंक निफ्टी में 166 अंकों की तेजी के साथ 43525 पर कारोबार की शुरुआत हुई थी.लेकिन दुनिया में कोरोना के मामले बढ़ने का असर निवेशकों के सेंटिमेंट पर पड़ा और शेयर बाजार में गिरावट शुरू हो गई.

सेंसेक्स के 24 शेयर लाल निशान पर बंद

बिकवाली के दवाब में बुधवार को बाजार में आई गिरावट के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स सेंसेक्‍स के 30 में से 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि छह में बढ़त देखने को मिली. इनमें सनफार्मा (Sun Pharma), एचसीएल टेक (HCLTech), TECHM, TCS, Infosys, WIPRO शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INDUSINDBK, MARUTI, TATAMOTORS, AXISBANK, BAJFINANCE, SBI हैं.

निवेशकों के 4 लाख करोड़ से ज्यादा स्वाहा

Stock Market में आई भारी गिरावट के चलते इन्वेस्टर्स के करीब चार लाख करोड़ रुपये ज्यादा डूब गए. पिछले कारोबारी सत्र मंगलवार को शेयर बाजार बंद होने तक BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) 2,87,39,958.09 करोड़ रुपये था, जो बुधवार के कारोबार के अंत में 2,82,86,161.92 करोड़ रुपये रह गया.

मंगलवार को भी टूटा था Sensex
गौरतलब है कि इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुई थी. पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुलकर बढ़त के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 468 अंक चढ़कर 61,806 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 151 अंक उछलकर 18,420 के स्तर पर बंद हुआ था. लेकिन दूसरे दिन मंगलवार को दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. मंगलवार (20 दिसंबर 2022) को सेंसेक्स 103 अंक फिसला. वहीं बुधवार को कोरोना के असर ने मार्केट क्रैश कर दिया और सेंसेक्स 635 अंक तक फिसल गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular