Homeमध्यप्रदेश मंडी भावShare Market :इस कंपनी के शेयर में आई भारी उछाल,5500 %का 1...

Share Market :इस कंपनी के शेयर में आई भारी उछाल,5500 %का 1 दिन में हुआ उछाल,निवेशक हुए मालामाल

Share Market :इस कंपनी के शेयर में आई भारी उछाल,5500 %का 1 दिन में हुआ उछाल,निवेशक हुए मालामाल

 

Share Market :इस कंपनी के शेयर में आई भारी उछाल,5500 %का 1 दिन में हुआ उछाल,निवेशक हुए मालामाल
Share Market :इस कंपनी के शेयर में आई भारी उछाल,5500 %का 1 दिन में हुआ उछाल,निवेशक हुए मालामाल

एसआरएफ लिमिटेड के शेयरों (SRF limited Stock) ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. पिछले 10 साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 5560 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. फिलहाल ये स्टॉक अपने 52 वीक के हाई लेवल 2,864.35 रुपये से 19 फीसदी से अधिक लो पर ट्रेड कर रहा है.

एसआरएफ लिमिटेड के स्टॉक ने 14 सितंबर 2022 को अपने 52 वीक के हाई लेवल को हिट किया था. मंगलवार को ये स्टॉक बीएसई पर 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 2,297 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

क्या करती है कंपनी

साल 1970 में स्थापित, एसआरएफ लिमिटेड एक केमिकल बेस्ड मल्टी बिजनेस यूनिट है. कंपनी के बिजनेस पोर्टफोलियो में फ्लोरोकेमिकल्स, स्पेशलिटी केमिकल्स, पैकेजिंग फिल्म्स, टेक्निकल टेक्सटाइल्स और कोटेड और लैमिनेटेड फैब्रिक्स शामिल हैं. बिजनेस टुडे में छपी खबर के अनुसार, ब्रोकरेज ने बेहतर प्रदर्शन के बावजूद एसआरएफ पर अपना बुलिश रुख बरकरार रखा है.

निर्मल बंग ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि स्पेशलिटी केमिकल्स (SCB) ऑर्डर पाइपलाइन मजबूत बनी हुई है और ग्रोथ की गति आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा ‘केमिकल के अलावा मीडियम टर्म में फ्लोरोपॉलीमर बेहतर ग्रोथ में मददगार साबित हो सकता है. हम निकट भविष्य में प्रमुख कैपेक्स घोषणाओं की उम्मीद करते हैं. जबकि BOPET स्प्रेड में दबाव के कारण पैकेजिंग फिल्म्स व्यवसाय में मार्जिन दबाव में है. हमारा मानना है कि 75 फीसदी कंपनी का उचित मूल्य केमिकल बिजनेस से प्राप्त होता है. ये हर तिमाही में उम्मीद से अधिक होता होता है.’

टार्गेट प्राइस पर खरीद

CITI ने एसआरएफ को 3,125 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए ‘बाय’ कॉल दिया है. कंपनी अपने केमिकल बिजनेस के कारोबार के विस्तार को जारी रखे हुए है. हालांकि, पैकेजिंग फिल्मों के ग्रास प्रदर्शन पर दबाव देखने को मिल सकता है. B&K Securities भी केमिकल स्पेस के चुनिंदा शेयरों पर बुलिश है. SRF पर इसे 2,844 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए बाय’ रेटिंग मिली है.

आज क्या है स्टॉक का हाल

आज सुबह 10:30 बजे ये स्टॉक 1.23 प्रतिशत गिरकर 2294.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था. बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप गिरकर 68,002.82 करोड़ रुपये पर आ गया था. अगर पिछले एक साल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो इस स्टॉक ने 10 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. पिछले छह महीने में ये स्टॉक सात फीसदी से अधिक चढ़ा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular