ऑटोमोबाइल और शेयर बाजार

शेडनेट हाउस मे सब्जी और फसल की खेती के लिए करे आवेदन

shadnet house क्रषी क्षेत्र मे जैसे जैसे किसानो की आय बढ्ने के लिए किसान बागवानी फसलों को शेडनेट हाउस लगाते है और उससे अधिक मुनाफा भी कमाते है । किसानो को इसके लिए प्रोत्साहित भी किया जाता है इसके लिए सरकार द्वारा बागवानी फसलों को घटको के साथ सब्जी और मसाला वाली फसलों की खेती के लिए सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है ।

मध्यप्रदेश मे किसानो के लिए उद्धनीकी विभाग ने राज्य के किसानो के लिए एकीक्रत बागवानी विकास मिशन MIDH योजनाओ किसानो के लिए विभिन्न घटको के लिए आवेदन आमंत्रण किया गया है जिसमे कोई भी किसान भाई समय प आवेदन कर के इसका लाभ प्राप्त कर सकता है ।

शेडनेट हाउस
Image Source- www.google.com

योजना के तहत कर सकते है इन घटको मे आवेदन ?

  • मध्यप्रदेश के कुछ ही जिलो मे एकीक्रत बागवानी विकास मिसन योजना के तहत जिलो के किसानो से अनुदान हेतु आवेदन मांगा गया है जिसमे किसान अपने जरूरत के अनुसार विभिन्न घटको मे आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है । इन घटको के तहत आवेदन कर सकते है :-
  • मसाला वाली सब्जी की फसलों के लिए
  • संकर सब्जी और प्याज रबी की फसलों के लिए
  • शेडनेट हाउस बनाने के लिए
  • मधुमक्खी पालन करने हेतु छत्ते और पेटियो के लिए

योजना मे कौन आवेदन कर सकता है ?

जैसा की हमने आपको विभिन्न घटको के बारे मे बता दिया है ,इसमे से आप किसी भी घटक के लिए आवेदन कर सकते है , हम आपको बता दे की इसमे मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलो मे अलग अलग घटक दिये गए है , हम इसके बारे मे भी आपको पूरी जानकारी देंगे , राज्य मे आपको सामान्य रूप से अनुसूचित जाती तथा अनुसूचित जंजातीय के किसान भाई आवेदन कर सकते है ।

Read Also – Goat Farming बकरी पालन कर कमाए 10 लाख रुपये

शेडनेट हाउस के लिए –

मध्यप्रदेश के राजी मे किसानो को 52 हजार वर्गफिट का लक्ष्य दिया गया है जिसमे अलीराजपुर, देवास, धार, सागर, मंडला, डिंडोरी, टीकमगढ़, खरगोन, आदि जिलो के किसान किसी भी वर्ग के आवेदन कर सकते है । इन जिलो के किसान शेडनेट के लिए आवेदन कर सकते है ।

संकर सब्जी की खेती के लिए –

संकर सब्जी के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने 40 जिलो के  किसानो से आवेदन मांगा है , इसमे किसानो को 1,938 इकाई का लक्ष्य दिया है जिसके अंतर्गत कोई भी किसान इसमे आवेदन कर सकता है । चाहे वह किसी भी वर्ग का कोई न हो ।

प्याज की खेती के लिए –

राजी मे सरकार ने किसानो को प्याज की खेती के लिए 15 जिलो का चयन किया है इसमे से कुल 204 इकाई का ल्क्ष्य दिया गया है इसमे किसी भी वर्ग का किसान भाई आवेदन कर सकता है ।

मसाला फसल की खेती के लिए –

मध्यप्रदेश राज्य मे मसाला का विस्तार करने मे सरकार किसानो को मौका दे रही है । इसमे किसानो को 36 जिलो मे मसाला की खेती के लिए आवेदन कर सकते है , मसाला की खेती के लिए 36 जिलो के कोई भी वर्ग के किसान इसमे आवेदन कर सकते है । इसमे 2131 इकाई का लक्ष्य रखा गया है ।

मधुमक्खी पालन के लिए –

अगर आप मध्यप्रदेश मे मधुमक्खी का पालन करना छाते हो तो आपको नीमच जिले का निवाशी होना जरूरी है , इसमे मधुमक्खी पालन के लिए नीमच जिले के किसान आवेदन कर सकते है इसमे किसानो को 440 इकाई का लक्ष्य दिया गया है , is

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button