बिजनेस

शादियों के सीजन में सोने चांदी की कीमतों में गिरावट, देखिये आज के ताजे रेट

शादियों के सीजन में सोने चांदी की कीमतों में गिरावट, देखिये आज के ताजे रेट आज 19 अप्रैल 2023, दिन बुधवार को सराफा बाजार (Sarafa Bazar Bhav) में मंदी देखने को मिली. BankBazar.Com के अनुसार, सोने के भाव (Gold Price Today) 110 रुपये तक टूट गए हैं. वहीं चांदी के दाम (Silver Price Today) भी 1100 रुपये कम हो गए हैं।

क्या है 24 कैरेट के भाव

– 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,951 रुपये
– 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 47,608 रुपये
– 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 59,510 रुपये

22 कैरेट के भाव

– 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,668 रुपये
– 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,344 रुपये
– 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 56,680 रुपये

शादियों के सीजन में सोने चांदी की कीमतों में गिरावट, देखिये आज के ताजे रेट

चाँदी की कीमत 

चांदी की कीमते हर रोज बदलते रहती है चांदी के रेट (Chandi Ke Dam Gire) की बात करें तो ये भी कल के मुकाबले आज 1100 रुपये तक सस्ती हो गई है. आज के बाजार भाव कुछ इस तरह होंगे।

– आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 80.5 रुपये है
– आज 1 किलो चांदी की कीमत 80,500 रुपये है।

ये भी पढ़िए- Renault SUV आ रही है जल्द धूम मचाने धमाकेदार फीचर्स Powertrain के साथ, जानिए इसकी कीमत

क्या है 24 कैरेट और 22 कैरेट में अंतर 

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button