Trendingब्रेकिंग न्यूज़

सरिया और सीमेंट के दामों में आई तगड़ी गिरावट, जानें कितने गिरे दाम

सरिया और सीमेंट अगर आप भी घर बनाने का प्लान कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है अब घर बनाने में इस्तेमाल होने वाले सरिया, सीमेंट और ईंट (cement and brick)के दामों में जबरदस्त गिरावट आई है इस खबर से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

सरिया और सीमेंट HR Breaking News (नई दिल्ली) देश में महंगाई और कर्ज के बढ़ते ब्याज को लेकर चिंता में पड़े लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। अगर आप अपना घर (own home)बनाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए अभी ही सही समय है। जल्द-से-जल्द बनवा लें नहीं तो फिर ये मौका नहीं मिलेग। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि घर बनाने में इस्तेमाल होने वाले मेटेरियल्स जैसे-सरिया, बालू, सीमेंट और ईंट(cement and brick) के दाम काफी कम हो गए हैं।

सिर्फ सरिये की ही बात करें तो पिछले दो-तीन महीने में इसका भाव कम हो गया है।  इस हफ्ते भी सरिया के भाव में 1100 रुपये प्रति टन तक की गिरावट आई है।  इसके अलावा सीमेंट से लेकर ईंट और बालू की कीमतें भी काफी कम हो गई हैं।

सरिया और सीमेंट लोहा कारोबारियों के मुताबिक केंद्र सरकार के फैसले से 20 फीसदी तक सरिया के दाम में कमी आयी है, जिससे 75 रुपये किलो बिकने वाली सरिया जल्द 60 रुपये किलो तक पहुंचने की उम्मीद है। ‘दादीजी स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड’ के मैनेजर निदेशक रमेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि ”केंद्र सरकार की ओर से कोयला और स्क्रैप पर ड्यूटी कम की गई है और इसके साथ ही स्पंज और स्पंज प्लेट पर निर्यात शुल्क बढ़ाया गया है।

बता दे की इस समय सीमेंट का भाव स्थिर चल रहा है हालांकि इसमें भी राहत की उम्मीद जताई जा सकती है। ‘कंफेडरेशन आफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन आफ इंडिया’ के बिहार अध्यक्ष मणिकांत का कहना कि, ”केंद्र सरकार की ओर से उठाये गये कदम के कारण से सरिया की कीमत कम होने लगी है। क्रेडाई का अनुमान है कि यह राहत 10 प्रतिशत तक हो सकती है

हालांकि सीमेंट का मूल्य अभी स्थिर चल रही है। डीजल की कीमत में गिरावट जरुर आई है, जिससे ट्रासपोर्ट खर्च भी घटेगा। इससे सीमेंट की कीमत में भी थोड़ी कमी आने की संभावना जताई जा रही है। अभी सीमेंट का बाजार मूल्य 375 से 380 रुपये प्रति बोरी चल रहा है और मानसून आने के बाद भवन निर्माण सुस्त हो जाता है। निर्माण सामग्रियों की कीमतों में भी कमी आती है। इस वजह से भी सीमेंट की कीमत नीचे आ सकती है।”

महत्वपूर्ण खबरे

Honda इस महीने भी कारों पर दे रही है बंपर छूट, आज ही खरीद करें हजारों की बचत

Gold silver price : सोना चांदी के भाव में हुआ बड़ा बदलाव,देखिए आज का ताजा रेट

ULLU HOT Web Series के पहले पार्ट ने बोल्ड सीन्स का तोड़ दिया था रिकॉर्ड, जल्द आ रहा दूसरा पार्ट

इंदौर मंडी भाव – MpMandiBhav

PM Kisan : 12वीं किस्त जारी करने से पहले सरकार ने लिया बड़ा कदम, अब नहीं आएगा पैसा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button