HomeTrendingSensex Closing Bell: वीकली एक्सपायरी से एक दिन पहले बाजार मजबूत, सेंसेक्स...

Sensex Closing Bell: वीकली एक्सपायरी से एक दिन पहले बाजार मजबूत, सेंसेक्स 630 अंक चढ़ा, निफ्टी 180 अंक ऊपर

Sensex Closing Bell बुधवार को भारतीय शेयर बाजार मेंं अच्छी तेजी देखने को मिली है। बैंकिंग, आईटी और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में हरियाली के बाद बाजार मजबूत हुआ है। सेंसेक्स 630 अंक (1.15%) उछलकर 55.397.53 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 180 अंकों की उछाल के साथ 16,521 के लेवल पर बंद हुआ है।
शेयर बाजार
शेयर बाजार – फोटो : अमर उजाला

विस्तार

घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन ना केवल हरे निशान में बंद हुआ बल्कि उसमें अच्छी मजबूती भी देखने को मिली है। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बाद बुधवार (20 जुलाई 2022) को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुले और यह तेजी पूरे दिन बाजार में बनी रही।

बुधवार के कारोबार में  बैंकिंग, IT और FMCG शेयरों में खरीदारी से बाजार को मजबूती मिली। वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले सेंसेक्स 630 अंक (1.15%) उछलकर 55.397.53 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, निफ्टी 180 अंकों की उछाल के साथ 16,521 के लेवल पर बंद हुआ है। बुधवार के कारोबारी सेशन में सबसे ज्यादा तेजी टेक महिंद्रा के शेयरों में दर्ज की गई है।

बुधवार के कारोबारी सेशन में Tech Mahindra, ONGC, TCS, HCL Tech, Reliance Industries और Cipla के शेयर जहां टॉप गेनर्स रहे। वहीं, M&M, Sun Pharma, HDFC Life, Eicher Motors, Kotak Bank और Adani Ports जैसे शेयरों में बिकवाली होने के कारण ये शेयर टॉप लूजर्स की लिस्ट में रहे हैं।

वहीं, बुधवार के कारोबारी सेशन में रुपये में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है। रुपया डॉलर के मुकाबले एक बार फिर कमजोर होकर 80 के पार चला गया है। बुधवार को रुपए के कारोबार में 79.847 से 80.172 की रेंज देखने को मिली है।

महत्वपूर्ण खबरे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular