पाकिस्तान से बॉर्डर लांग अपने आशिक से मिलने भारत पहुंची 4 बच्चो की माँ सीमा हैदर ,प्रेमिका बोली मै ‘हिंदुस्तानी हूँ’ सचिन से कर ली शादी कहते हैं कि प्यार सरहदें नहीं जानता। यही बात ऑनलाइन गेमिंग के बारे में भी कही जा सकती है। लेकिन जब दोनों का घालमेल होता है तो वही होता है जो ग्रेटर नोएडा में हो रहा है। पाकिस्तान की प्रेम दीवानी सीमा हैदर (Seema Haider) ग्रेटर नोएडा के गांव रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा (Seema Haider Sachin Meena) से पबजी गेम में टकरा गईं। ऑनलाइन गेमिंग के दौरान दोनों में इश्क हुआ और सीमा अपने 4 बच्चों के साथ वाया नेपाल भारत आ गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने पहले अरेस्ट किया फिर बेल पर छोड़ दिया। अब सवाल है कि सीमा का क्या होगा? क्या उसे वापस पाकिस्तान जाना पडे़गा?
सीमा हैदर को वापसी नहीं भेजना चाहते (do not want to send Seema Haider back)
दूसरी तरफ सचिन के परिवार और पड़ोसी भी सीमा पार से आई सीमा की प्रेम कहानी से प्रभावित हैं। वे उसे वापस नहीं जाने देना चाहते। लेकिन उनके चाहने से कुछ नहीं होता। पाकिस्तान के नागरिक को ऐसे ही भारत में न तो नागरिकता मिल सकती है, न बिना वाजिब वजह के लंबे समय तक रहने की अनुमति।
यह भी पढ़िए – Bajaj Pulsar की धज्जियां उड़ाने आई Hero Hunk की धांसू बाइक ,कम कीमतों में अट्रैक्टिव लुक के साथ मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स
कैसे हुई दोनों की मुलाकात (how did the two meet)
सीमा और सचिन की मुलाकात पबजी के जरिए हुई थी. सीमा ने बताया कि सचिन उन्हें भारत दिखाते और वो उन्हें पाकिस्तान. सीमा ने बताया कि धीरे-धीरे उनकी और सचिन की बात बढ़ती गई और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया.
सीमा ये बता चुकी हैं कि उन्होंने हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है. उनका ये भी कहना कि सचिन के परिवार ने उन्हें अपना लिया है. सीमा के मुताबिक, उनके बच्चे अब सचिन को पापा कहकर बुलाते हैं.
यह भी पढ़िए – iPhone 11 smartphone पर फ्लिपकार्ट दे रहा है धमाकेदार डिस्कॉउंट, मात्र 30 हजार में ले जाए अपने घर, जाने डिटेल
पाकिस्तान से बॉर्डर लांग अपने आशिक से मिलने भारत पहुंची 4 बच्चो की माँ सीमा हैदर ,प्रेमिका बोली मै ‘हिंदुस्तानी हूँ’ सचिन से कर ली शादी
इधर, सीमा के पति गुलाम हैदर का कहना है कि सीमा को पबजी के जरिए बहका दिया गया है. गुलाम हैदर का कहना है कि उनकी और सीमा की लव मैरिज हुई थी. गुलाम हैदर चाहते हैं कि सीमा जल्द से जल्द पाकिस्तान लौट आएं. वहीं सीमा का कहना है कि गुलाम हैदर उनको पीटता था.