Seema Haider Latest Update सीमा हैदर से लगातार पूछताछ मे हुआ बहुत बड़ा खुलासा, यूपी एटीएस की टीम के हाथ लगा बड़े सबूत, आप सभी जानते है की सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने प्यार के लिए भारत आई है। अब यह मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा गया है। इसीलिए सीमा हैदर के खिलाफ सरकार कड़ी कारवाही कर रही है। आप को बता दे की यूपी एटीएस की टीम ने सीमा हैदर, सचिन मीणा तथा सचिन के पिता को हिरासत मे रखा है। हाला की इन लोगों से एटीएस टीम पिछले दो दिनों से पूछताछ करे जा रही है। आप को बता दे की सीमा हैदर जिस तरह से नेपाल बार्डर से भारत आई है, इस बात ने सरकार के लिए शक बना रहा है आखि क्यू आई है भारत मे सीमा हैदर……
आप को बता दे की कुछ ऐसे भी सवाल है जिनका जवाब सिर्फ सीमा के पास ही है। क्या सच मे सीमा हैदर आईएसआई एजेंट हैं? या सीमा हैदर आईएसआई की फूफी हैं? इस तरह के बहुत से सवाल हैं। जिनका जवाब तो सीमा हैदर ही दे सकती है। क्या सीमा सही के कोई सजिस को पूरा करने आई है या अपने प्यार को पाने यह अभी सवलों ने सरकार को शक करने के लिए मजबूर लकार दिया है। जब यूपी एटीएस की टीम को पता लगता है कि सीमा का भाई आसिफ और चाचा गुलाम अकबर पाकिस्तानी सेना में शामिल ऐसे मे सरकार को पूरा विस्वस है हो गया है की सीमा हैदर किसी मकस्त को अंजाम देने आई है। आप को बता दे की सीमा अपने आप को 5वीं पास बताती हैं, लेकिन सीमा हैदर को बहुत अच्छे अंग्रेजी बोल आते हैं। एटीएस टीम को सीमा हैदर के पास से 5 फोन भी मिले हैं, जिसमें से एक फोन सीमा ने तोड़ दिया। और बाकी के फोनों डेटा भी डिलीट कर दिए गए है।
आखिर क्या सीमा हैदर आईएसआई एजेंट हैं
सही मे सीमा हैदर आईएसआई एजेंट हैं? क्या पाकिस्तान भारत के खिलाफ कोई साजिश रच रहा है, क्या सीमा हैदर साजिश का मोहरा है। आप को बता दे की इस सभी के जवाब अभी तक नहीं पता चल पाए है। यूपी एटीएस की टीम ने सीमा हैदर से पूछताछ पर पूछताछ कर रही है कि तुम्हारा आईएसआई से कोई सम्बन्ध है? सीमा हैदर का इस सवाल का जवाब बहुत ही चौंकाने वाला होता है, सीमा हैदर ने कहा हैं की वह भारत सिर्फ अपने सचिन प्यार के लिए आई हैं। और सीमा हैदर कहती है की मुझे तो यह भी नहीं पता है की आईएसआई किसे कहते है मुझे तो भारत आके पता चला की आईएसआई कीसे कहते है। सीमा की यह बात यूपी एटीएस की टीम को बहुत अजीब लगी।
सीमा हैदर पर पाकिस्तानी फूफी होने पर शक है
सीमा हेदर पर भारत के खिलाफ शाजिस का शक किया जा रहा है। फूफी और फल आईएसआई के कोडवर्ड हैं, आप को बता दे की पाकिस्तानी फूफी का अर्थ है कि फूफी किसी अन्य देश की जानकारी पाकिस्तान को भेजती है तथा फल का सम्बन्ध रूपए से है। सभी का मनहै की सीमा हैदर भतर को नुकाशन पहुचने आई है। क्योंकि कोई भी पाकिस्तानी महिला चार बच्चों के साथ बिना किसी की मदद के भारत में प्रवेश नहीं कर सकती है। क्या आईएसआई ने सीमा हैदर की भारत घुसने में की है मदद ? इन सवालों के जबाव में उलझी है यूपी एटीएस की टीम।
Seema Haider Latest Update सीमा हैदर से लगातार पूछताछ मे हुआ बहुत बड़ा खुलासा, यूपी एटीएस की टीम के हाथ लगा बड़े सबूत
यूपी एटीएस की टीम के हाथ लगा बड़ा सबूत
सीमा हैदर कहती है की वह 5 पास है लेकिन सीमा हैदर की मुश्किलें भारत में बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। क्योंकि सीमा हैदर के खिलाफ यूपी एटीएस की टीम को बड़े सबूत हाथ लगे हैं। जी हा जिससे यूपी एटीएस के द्वारा नोएडा के रबुपुरा में सीमा हैदर को हिरासत में ले लिया है। दो दिनों से सीमा को एटीएस की टीम ने किसी खूफिया स्थान पर रखा गया है। और सीमा हैदर से लगातार पूछताछ करना जारी है। इसी पूछताछ में एटीएस को सीमा के आईएसआई से सम्बन्ध होने पर एक बड़ा सबूत हाथ लगा है। आप को बता दे की सीमा हैदर ने सचिन से पहले भी भारत के बहुत से लोगों को सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। जिसमें से अधिकतर दिल्ली एनसीआर के लोग हैं, इसी के साथ सीमा ने भारतीय आर्मी के लोगों से भी बात करने की कोशिश भी की है। लेके अभी तक सीमा हैदर की गुत्ति नहीं सुलझी है।
Seema Haider Latest Update सीमा हैदर से लगातार पूछताछ मे हुआ बहुत बड़ा खुलासा, यूपी एटीएस की टीम के हाथ लगा बड़े सबूत