Seema Haidar अब सीमा हैदर को फिल्मों मे हीरोइन बनने का मिला ऑफर, इस फिल्म मे जलवा दिखाते आएगी नजर, हम आपको बताने जा रहे है सीमा हैदर के प्यार के बारे में जी हाँ प्यार और PUBG के फेर में सरहद लांघकर हिंदुस्तान आई सीमा हैदर ने अपने प्रेमी सचिन का साथ तो पा लिया, लेकिन अब इस कपल का ज्यादा वक्त पुलिस और जांच एजेंसियों के सवालों का सामना करने में बीत रहा है। सचिन के घरवालों का कहना है कि उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।
seema haidar news
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और भारतीय युवक सचिन की लव स्टोरी चर्चा में है। उनकी खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए गुजरात के एक कारोबारी ने उन्हें 50-50 हजार रूपये का शानदार ऑफर दिया है। गुजरात के कारोबारियों ने यदि ये शानदार ऑफर वैसे इसके पहले भी सीमा हैदर को फिल्मो का ऑफर मिल चूका था। सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी हिन्दुस्तान से लेकर पाकिस्तान तक में सुर्खियां बटोर रही है।
सीमा हैदर की खुलेगी किस्मत
आइये जानते है सीमा हैदर के बारे में में ,जी हाँ सीमा हैदर की खेलेगी अब किस्मत। पाकिस्तानी हसीना अब बॉलीबुड में एंट्री लेने को है तैयार। जी हाँ बताया जा रहा है की फिल्म डायरेक्टर जयंत सिन्हा और भारत सिंह ने भी सीमा हैदर का लिया ऑडिशन। वही फिल्म निर्माता अमित जानी ने भी सीमा हैदर से की मुलाकात। और बताया जा रहा है की फ़ायरफ़ॉक्स प्रोडक्शन हाउस टीम भी सीमा हैदर और उनके आशिक सचिन के घर मिलने गए।
Seema Haidar अब सीमा हैदर को फिल्मों मे हीरोइन बनने का मिला ऑफर, इस फिल्म मे जलवा दिखाते आएगी नजर
फिल्म में क्या मिलेगा रोल
आपको तो मालूम ही होगा की सीमा हैदर पाकिस्तान से भागकर आई है। लेकिन अब उन्हें फिल्मो में रोल करने का मौका मिल रहा है। कहा जा रहा है की सीमा हैदर फिल्मो में “रा एजेंट ” का किरदार निभाएगी। बता रहे है की जिस मूवी में सीमा हैदर को रोल करने का मौका मिला है उस मूवी का नाम एक “मर्डर स्टोरी” फिल्म है।
सीमा को किसका इंतजार
जी हाँ सीमा हैदर से फिल्म निर्माता अमित जानी ने भी हिन्दू धर्म अपनाने पर भगवा स्वाल ओढ़ाकर सीमा हैदर का किया स्वागत। वही सीमा हैदर ने भोई भी अमित जानी का पैर चिकर लिया आशीर्वाद। ओडीशन के बाद सीमा हैदर ने कहा की जानी जी ने ऑफर दिया है। और सीमा हैदर ने कहा की क्लीन चिट आने के बाद हि करेगी फिल्म में रोल प्ले। जी हाँ अब सीमा हैदर और फ़ायरफ़ॉक्स प्रोडक्शन हॉउस दोनों को अब ATS की रिपोर्टे का ही है इंतजार।
Seema Haidar अब सीमा हैदर को फिल्मों मे हीरोइन बनने का मिला ऑफर, इस फिल्म मे जलवा दिखाते आएगी नजर