HomeमनोरंजनGadar 2 की हीरोइन अमीषा पटेल का वायरल वीडियो देख उर्फी जावेद...

Gadar 2 की हीरोइन अमीषा पटेल का वायरल वीडियो देख उर्फी जावेद का फूटा गुस्सा ,बोली इतने दिनों से काम नहीं मिला इसलिए करी ऐसी गंदी हरकत

Gadar 2 की हीरोइन अमीषा पटेल का वायरल वीडियो देख उर्फी जावेद का फूटा गुस्सा ,बोली इतने दिनों से काम नहीं मिला इसलिए करी ऐसी गंदी हरकत अमीषा पटेल (Ameesha Patel) का बीते दिनों से सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अमीषा पटेल ओटीटी पर मौजूद एडल्ट कंटेंट, गे और लेस्बियन से जुड़े कंटेट पर भी रिएक्ट करती है. अमीषा का ये पुराना अब उर्फी जावेद ने इस पर रिएक्ट किया है. उर्फी अमीषा पटेल के इस वीडियो को देख भड़क उठी. उर्फी ने इस वीडियो के देखकर ऐसी बात कह दी कि उनका कमेंट वायरल हो रहा है.

एक्ट्रेस का पुराना वीडियो वायरल (old video of actress viral)

default
Gadar 2 की हीरोइन अमीषा पटेल का वायरल वीडियो देख उर्फी जावेद का फूटा गुस्सा ,बोली इतने दिनों से काम नहीं मिला इसलिए करी ऐसी गंदी हरकत

अमीषा पटेल का सोशल मीडिया पर पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अमीषा पटेल कहती नजर आ रही हैं. ओटीटी पर बहुत ज्यादा अब्यूजिव लैंग्वेज होमोसेक्शुएलिटी, गे, लेस्बियनेजम जैसे कई सीन्स आते हैं तोआपके बच्चों की आंखें कवर करनी पड़ती है. यहां तक कि आपको ध्यान रखना पड़ता है कि ताकि बच्चे वो सब ना देखें.

यह भी पढ़िए – Alia Bhatt का जलवा ब्लैक कोट पेंट पहन दिखाया बेहद आकर्षक अवतार खूबसूरती में छोड़ा सभी हसीनाओ को पीछे 

उर्फी जावेद ने जताई नाराजगी (Urfi Javed expressed displeasure)

urfi 1
Gadar 2 की हीरोइन अमीषा पटेल का वायरल वीडियो देख उर्फी जावेद का फूटा गुस्सा ,बोली इतने दिनों से काम नहीं मिला इसलिए करी ऐसी गंदी हरकत

अमीषा पटेल के इस बयान पर उर्फी जावेद ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘गदर 2′ एक्ट्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “असल में गे और लेस्बियन है क्या? अपने बच्चों को इससे दूर रखने का मतलब क्या है?’ तो जब इन्होंने कहा था कि ‘कहो न प्यार है’, इनका मतलब केवल स्ट्रेट लोगों से था। इतने गंभीर मुद्दे पर खुद को बिना शिक्षित किये बोलने वाले ये पब्लिक फिगर मुझे परेशान कर देते हैं। 25 साल से काम नहीं मिला, जिसने इनमें इतनी कड़वाहट भर दी है।”

यह भी पढ़िए – जेठलाल की Babita Ji को टाइट ड्रेस पहनना पड़ा महंगा, सरेआम हुईं Oops Moment का शिकार, वायरल हुई तस्वीरे 

Gadar 2 की हीरोइन अमीषा पटेल का वायरल वीडियो देख उर्फी जावेद का फूटा गुस्सा ,बोली इतने दिनों से काम नहीं मिला इसलिए करी ऐसी गंदी हरकत

अमीषा पटेल ने वीडियो में क्या कहा (What did Ameesha Patel say in the video)

जिसमें अमीषा कहती हैं कि OTT पर गलत भाषा का इस्तेमाल होता है और इस प्लेटफॉर्म पर होमोसेक्सुअल और गे-लेस्बियन और इस तरह के सीन्स मौजूद हैं जो बच्चों को नहीं दिखाए जा सकते. अमीषा की इस वीडियो पर उर्फी ने उनसे सवाल किया है कि गे और लेस्बियन क्या होता है? उर्फी लिखती हैं कि यानी जब वह कहती हैं कि ‘कहो न प्यार है’ तो वह सिर्फ स्ट्रेट लोगों के लिए होता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular