Maruti Baleno के नए वेरिएंट का अट्रेक्टिव लुक देख मार्केट में मची सनसनी ,22 kmpl के शानदार माइलेज पावर के साथ मिलेंगे कई सेफ्टी फीचर्स मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. मारुति के कई मॉडल देश में बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल हैं. मारुति सुजुकी बलेनो भी एक ऐसी ही कार है, जो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में हमेशा पहले या दूसरे नंबर पर रहती है. बलेनो को स्पोर्ट लुक, बड़े साइज, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, जबरदस्त फीचर्स और शानदार माइलेज की वजह से खूब पसंद किया जाता है. मारुति की इस क्रॉसओवर में 5 लोगों के लिए पर्याप्त जगह मिल जाती है. जिसमे आप अपनी फॅमिली के साथ आराम से लम्बे ट्रिप पर जा सकते है।
Maruti Baleno के 6 नए वेरिएंट
नई फेसलिफ्टेड मारुति बलेनो (Maruti Baleno) को भारत में 23 फरवरी 2022 को लॉन्च किया गया था. मारुति सुजुकी बलेनो को सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा सीएनजी, जीटा, जीटा सीएनजी और अल्फा सहित 6 वेरिएंट में बेचा जाता है. नई बलेनो में एक नया डिजाइन और बाहर की तरफ एक नया ग्रिल, एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी फोग लाइट, 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, यूवी-कट ग्लास, एलईडी टेल लाइट के साथ-साथ नए फ्रंट और रियर बंपर देखने को मिल जाता है.
यह भी पढ़िए – Old 2 Rupees Coin :घर बैठे करोड़पति बना देगा यह 2 रुपये का सिक्का ,जानिए कैसे सिक्के को बेचकर बने करोड़पति
Maruti Baleno के नए वेरिएंट का अट्रेक्टिव लुक देख मार्केट में मची सनसनी ,22 kmpl के शानदार माइलेज पावर के साथ मिलेंगे कई सेफ्टी फीचर्स
Maruti Baleno का पावर इंजन
नई Maruti Baleno में एडवांस्ड के-सीरीज ड्यूल जेट, ड्यूल वीवीटी इंजन मिलता है। यह इंजन 6000 rpm पर 66 kW (89 hp) का अधिकमत पावर और 4400 rpm पर 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और बेहतर ऑटो गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन के साथ आता है। आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी से लैस, यह वाहन मैन्युअल ट्रांसमिशन वैरिएंट में 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) वैरिएंट में 22.94 किलोमीटर प्रति लीटरे का माइलेज देती है।
कार के न्यू फीचर्स
Maruti Baleno के फीचर्स देखे जाये तो इस प्रीमियम हैचबैक में नया सस्पेंशन सेटअप और बड़ा 14 इंच का फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। इस बार, मॉडल को 360 डिग्री कैमरा (फर्स्ट-इन-सेगमेंट), 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस कमांड सपोर्ट सहित कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ उतारा गया है। इसमें Amazon Alexa सपोर्ट, ‘सुजुकी कनेक्ट’ कनेक्टेड कार टेक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो डिमिंग IRVM, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट, Arkamys सराउंड साउंड सिस्टम, कीलेस एंट्री और गो और भी बहुत से फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़िए – MP NEWS :मध्यप्रदेश में स्कूल विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर ,अब गर्मी की छुट्टिया चलेगी इस तारीख तक
Maruti Baleno के नए वेरिएंट का अट्रेक्टिव लुक देख मार्केट में मची सनसनी ,22 kmpl के शानदार माइलेज पावर के साथ मिलेंगे कई सेफ्टी फीचर्स
हाईटेक सेफ्टी फीचर्स
नई Maruti Baleno में हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर आधारित है। हाई टेंसाइल और अल्ट्रा हाई टेंसाइल स्टील के इस्तेमाल से इसके बॉडी को अपेक्षित मजबूती दी गई है। न्यू एज बलेनो में 6 एयरबैग्स (ड्राईवर, को-ड्राईवर, साइड और कर्टेन) भी लगे हैं। इसके अलावा, न्यू एज बलेनो ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट से लैस हैं।