Scorpio-N Car : Scorpio-N की यह शानदार गाड़िया मार्केट मे उपलब्ध है जिसे हमारे देश मे बहुत ज्यादा कर रहे है । Scorpio-N को पसंद करने वालों की लाइन लग गयी है। कंपनी की ओर से जून महीने में स्कॉर्पियो एन को इंडिया ने मार्केट में पेश किया गया था। जिसके बाद इसकी बंपर बुकिंग हुई। शुरू में तो कंपनी महंगे वैरिएंट्स की डिलीवरी को इंपोर्टेंस दे रही है। लेकिन अब एसयूवी के सस्ते वैरिएंट्स की डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है । इस वैरिएंट में क्या फीचर्स मिलते है ।
Z4 Veriant Scorpio-N
Z4 वैरिएंट में कंपनी जिप, जैप, जूम ड्राइव मोड दे रही है। इस वैरिएंट में ड्राइविंग मोड की जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर भी नहीं है। इसमें रियर AC वेंट्स और अलग ब्लोअर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, ईएससी, हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी, पार्किंग सेंसर, एयरबैग, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Mahindra Scorpio-N Price
Z4 वैरिएंट के पेट्रोल वैरिएंट की X शोरुम की कीमत 13.49 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। वहीं डीजल वैरिएंट की X शोरुम कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
Scorpio-N Engine
SUV में पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के ईंधन के इंजन का ऑप्शन मिलता है। दो लीटर का पेट्रोल टर्बो चार्ज इंजन और दो लीटर का ही डीजल इंजन भी इसमें दिया जाता है। दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है।
New SUV Scorpio-N
Scorpio-N कंपनी की ओर से SUV के सेंकेंड बेस वैरिएंट Z4 की डिलीवरी को शुरू कर दिया गया है। सितंबर महीने से कंपनी ने इसके टॉप वैरिएंट Z8L की डिलीवरी शुरू की गयी थी। लेकिन कम दाम वाले कुछ वैरिएंट की डिलीवरी की जगह टॉप वैरिएंट को इम्पोर्टेन्स दी जा रही थी।
यह भी पढे
New Tata Safari ये शानदार कार नए लुक के साथ देगी मार्केट मे एंट्री , इसके होंगे गजब के फीचर्स
Mahindra XUV800 बैटरी से होगा चार्ज डीजल-पेट्रोल नहीं है अब जरूरत, आ गई एडवांस एसयूवी कार
Maruti Suzuki Baleno सभी गाड़ियों को पिछे छोड़ के मारुति सुजुकी बैलेनो बन रही है देश की नंबर 1 कार
Scorpio-N Car आ रही है कम कीमत के साथ होंगे तगड़े फीचर्स और गुड लुकिंग लुक के साथ, नए अवतार में देगी दस्तक