HomeTrending28 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी सरकारी स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी...

28 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी सरकारी स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया बरसात की छुट्टियों का शेड्यूल, देखें

 

शिमलाः Monsoon holiday announced हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग ने समर वेकेशन वाले स्कूलों के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। कुल्लू और लाहौल स्पीति को छोड़कर प्रदेश के सभी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को साल भर 52 छुट्टियां मिलेंगी। जानकारी के अनुसार, ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 21 जून से 28 जुलाई तक बरसात की छुट्टियां होंगी।

Monsoon holiday announced उच्च शिक्षा निदेशालय ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों की बरसात और सर्दियों की छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव कर दिया है। बरसात की छुट्टियों को 26 जून से दो अगस्त तक देने का पुराना फैसला भी बदल दिया गया है। छुट्टियों की कुल संख्या 38 ही रखी गई है और सर्दियों की छुट्टियों में बदलाव करते हुए जनवरी के पहले सप्ताह की जगह अब लोहड़ी के दौरान छह दिन का अवकाश देने का निर्णय लिया गया है।

हिमाचल प्रदेश के उच्च शिक्षा निदेशक डॉ। अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि 21 जून से 28 जुलाई तक 38 दिन की बरसात की छुट्टियां होंगी। दिवाली से दो दिन पहले और दो दिन बाद चार छुट्टियां होंगी। लोहड़ी से दो दिन पहले और तीन दिन बाद तक छह छुट्टियां रहेंगी। प्रदेश सरकार से मंजूरी लेने के बाद शिक्षा निदेशालय ने छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव किया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular