SBI Loan Rates:एसबीआई बैंक ने ब्याज दरो में किया बदलाव सितंबर में लागू करेगा नई ब्याज दरें,जिससे लोगो को मिलेगा तगड़ा मुनाफा
यह भी देखे :
Motorola Edge 30 Ultra 200 mp Dslr कैमरा क्वालिटी के साथ मोटो का शानदार स्मार्टफोन तगड़े ऑफर के साथ
SBI Loan Rates:
एसबीआई बैंक ने ब्याज दरो में किया बदलाव सितंबर में लागू करेगा नई ब्याज दरें,जिससे लोगो को मिलेगा तगड़ा मुनाफा देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक एसबीआई के द्वारा होम लोन की ब्याज दरों को शुरू किया गया है।और बैंक ने एमएलसीआर की नई रेट को 15 सितंबर 2023 से लागू कर दिया गया है।और बैंक के अनुसार बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट को बीपीएलआर को 14.85 कीमत से बढ़ाकर 14.95 की कीमत कर दिया गया है। आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार एमसीएलआर आधारित दरें 8 फीसदी से 8.75 फीसदी के बीच में होगा।और वहीं एमएलसीआर दर 8 फीसदी है।लेकिन एक महीने और तीन महीने की अवधि के लिए ये दरें 8.15 फीसदी है। इस प्रकार छ माही की एमसीएलआर8.45 फीसदी है। सबसे अधिक ग्राहकों से जुड़ा 1 सास का एमसीएलआर अब तक 8.55 फीसदी है।और 2 साल और 3 साल की अवधि के लिए क्रमश: 8.65 फीसदी और 8.75 फीसदी है।
यह भी देखे :
30 प्रतिशत के जबरदस्त डिस्काउन्ट के साथ आज ही घर लाइए यह चमचमाती Bajaj CT 110X, 90kmpl के तगड़े माइलेज के साथ मिलेंगे कई दिलकश फीचर्स
SBI ने इस त्योहारी सीजन में करेगा ऑफर होम लोन:
अब आपको बता दे एसबीआई होम लोन पर 65 बीपीएस तक की रियासत देने के लिए इस त्योहारी सीजन को देखते हुए स्पेशल अभियान चला रहा है यह रियासत रेगुलर होम लोन, फ्लेक्सीपे, एनआरआई, नॉन सैलरीड, ओपन घर पर लागू है। और होम लोन पर मिलने वाली रियायत की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 तय की गई है। इससे पहले किसी भी ग्राहक के द्वारा दी जा रही छूट का लाभ भी मिल सकता है।
यह भी देखे :
MP Vidhwa Pension Yojana सरकार ने किया बड़ा ऐलान अब 300% बढ़ी विधवा पेंशन, इस महीने आ सकती है किस्त जल्द करे चेक लिस्ट
प्रॉसेसिंग फीस में मिलेगी छूट:
अब सबसे महत्वपूर्ण बात आपको बता दे एसबीआई होम लोन वेबसाइट के अनुसार सभी होम लोन और टॉप अप वर्जन के लिए कार्ड दर में प्रॉसेसिंग फीस में 50 फीसदी छूट दी गई है। और वहीं अधिग्रहण बिक्री और ट्रांसफर करने के लिए 100 फीसदी प्रॉसेसिंग पर छूट दी गई है। इसके अलावा रेगुलर होम लोन प्रॉसेसिंग फीस पर भी छूट का लाभ दिया जा रहा है। और अभी फ़िलहाल बैंक ने स्पष्ट रुप से इंस्टा होम टॉप अप, ईएमडी प्रोसेसिंग शुल्क और रिवर्स मॉर्टगेज फीस के लिए योग्य नहीं है। और वहीं नए स्ट्रक्चर में ट्रांसफर करने के लिए एकसाथ स्विचओवर शुल्क लेता है,जो कि नए स्ट्रक्चर में ट्रांसफर करने के लिए एक साथ स्विचओवर शुल्क लेता है जो कि 1000 रुपये के प्लस लागू टैक्स होता है।