Sawan Somvar 2023 सावन के पहले सोमवार की पूजा करे इस शुभ मुहुर्त पर बरसेंगी शिवजी की कृपा,जानिए पूजन विधि,आज 10 जुलाई से सावन के सोमवार की शुरुआत हो रही है। हिंदू धर्म में सावन का महीना भगवान शिव और माता पार्वती की भक्ति का महीना कहलाता है। जिस महीने में विशेष तौर से भगवान शिव के भक्त उनकी कृपा पाने के लिए अनेक तरह के प्रयास करते हैं। सावन के महीने में सोमवार के दिन का विशेष महत्व है। इस बार अधिमास के चलते सावन में कुल आठ सोमवार पड़ेंगे जिस वजह से इस बार सावन का महीना काफी अच्छा मनाया जा रहा है।
Sawan Somvar 2023 सावन के पहले सोमवार की पूजा करे इस शुभ मुहुर्त पर बरसेंगी शिवजी की कृपा,जानिए पूजन विधि
सावन का महीना इस बार 2 महीने तक मनाया जाएगा, ऐसा संयोग 19 साल में पहली बार देखने को मिला है। सावन के पहले सोमवार पर पूजा का शुभ मुहूर्त क्या रहने वाला है और शिवजी की पूजा के लिए किन चीजों की खास आवश्यकता पड़ती है हमारे आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे। तो चलिए जानते है
यह भी पढ़े :-सावन के महीने में शिव जी को प्रसन्न करने के लिए की ये बेहतरीन उपाय सभी मनोकामनाएं और दुःख दर्द होने दूर
Sawan Somvar 2023 सावन के पहले सोमवार की पूजा करे इस शुभ मुहुर्त पर बरसेंगी शिवजी की कृपा,जानिए पूजन विधि
सावन के पहले सोमवार का क्या है शुभ मुहूर्त-
सावन के पहले सोमवार पर पंचक के अंतिम दिन का साया पड़ रहा है लेकिन पहले दिन की शुरुआत गुरुवार से हुई थी। जिस वजह से शिवजी की आराधना पर पंचक का कोई असर नहीं पड़ेगा। सावन के पहले सोमवार को कृष्ण पक्ष की अष्टमी है।
इस दिन सुकर्मा योग और रेवती नक्षत्र का योग बन रहा है ऐसे में सावन के पहले सोमवार पर पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11:59 मिनट से लेकर दोपहर 12:54 तक रहेगा. शाम के समय आप 5:38 मिनट से 7:2 शिवजी की पूजा कर सकते हैं।
Sawan Somvar 2023 सावन के पहले सोमवार की पूजा करे इस शुभ मुहुर्त पर बरसेंगी शिवजी की कृपा,जानिए पूजन विधि
Sawan Somvar 2023 सावन के पहले सोमवार की पूजा करे इस शुभ मुहुर्त पर बरसेंगी शिवजी की कृपा,जानिए पूजन विधि
सावन सोमवार के लिए पूजन सामग्री-
गंगाजल
दही
घी
शहद
धतूरा
शक्कर
केसर
चंदन
बेलपत्र
अक्षत
भस्म
शमी पत्र
फल
कपूर
धूप
दीप
शिव के प्रिय फूल
इत्र
पंचमेवा
लोटा
सोमवार व्रत पुस्तक
गाय का दूध
फूल माला
शक्कर
रुई की बत्ती
कपडा
दीया
नैवेद्य
मिठाई
Sawan Somvar 2023 सावन के पहले सोमवार की पूजा करे इस शुभ मुहुर्त पर बरसेंगी शिवजी की कृपा,जानिए पूजन विधि