Sawam Somwar 18 July 2022: आज 18 जुलाई 2022 को सावन का पहला सोमवार है। सावन महीना भगवान शिव को अतिप्रिय है। सावन के सोमवार का विशेष महत्व शास्त्रों में वर्णित है।
मान्यता है कि सावन के सोमवार को भगवान शंकर व माता पार्वती की विधिवत पूजा करने व व्रत रखने से कष्टों से मुक्ति मिलती है व मनोकामना पूरी होती है। सावन के पहला कई मायनों में खास है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, सावन के पहले सोमवार पर कई विशिष्ट योग बन रहे हैं।
Sawam Somwar 18 July 2022
सावन के पहले सोमवार पर बन रहे शुभ योग-
सावन के पहले सोमवार यानी आज शोभन योग और रवि योग बन रहा है।
हिंदू पंचांग के अनुसार, शोभन योग दोपहर 03 बजकर 26 मिनट तक रहेगा। पूर्व भाद्रपद दोपहर 12 बजकर 24 मिनट तक रहेगा और उसके बाद उत्तर भाद्रपद नक्षत्र लगेगा।
शास्त्रों में शोभन योग, रवि योग, पूर्व भाद्रपद नक्षत्र व उत्तर भाद्रपद नक्षत्र को बेहद शुभ माना गया है।
सावन के पहले सोमवार के शुभ मुहूर्त-
ब्रह्म मुहूर्त- 04:13 ए एम से 04:54 ए एम ।
अभिजित मुहूर्त- 12:00 पी एम से 12:55 पी एम
विजय मुहूर्त- 02:45 पी एम से 03:40 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 07:06 पी एम से 07:30 पी एम
रवि योग- 12:24 पी एम से 05:35 ए एम, जुलाई 19
सावन के प्रथम सोमवार के अशुभ मुहूर्त-
राहुकाल- 07:18 ए एम से 09:01 ए एम
यमगण्ड- 10:44 ए एम से 12:27 पी एम
आडल योग -12:24 पी एम से 05:35 ए एम, जुलाई 19
गुलिक काल -02:10 पी एम से 03:54 पी एम
वर्ज्य-09:55 पी एम से 11:30 पी एम