नई दिल्ली। भविष्य में भले ही आप रहे या न रहें आपकी पत्नी को किसी के आगे भी पैसों का मोहताज न होना पड़े इसलिए आज ही कर दें उनके लिए एक रेगुलर इनकम का इंतज़ाम। इसके लिए आपको नेशनल पेंशन स्कीम से जुड़ना होगा और इसमें निवेश भी करना होगा, इसमें निवेश कर के आपको बड़ा फायदा हो सकता है।
इस पेंशन योजना के जरिए आपकी पत्नी के 60 साल की उम्र पार होते ही उन्हें एक निश्चित तौर पर राशि मिलने लग जायेगी। आप नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) अकाउंट के जरिए ये भी निर्धारित कर सकते हैं कि आपकी पत्नी को कितनी पेंशन मिलेगी। इस योजना में निवेश करने के बाद आपकी जीवनसाथी को बुढ़ापे में किसी पर भी पैसों के लिए निर्भर नहीं होना पड़ेगा।
NPS में निवेश करने के लिए आपको सालाना या फिर है महीने कुछ पैसे निवेश कर सकते हैं। यह पेंशन अकाउंट 60 साल की उम्र होने तक मेच्योर हो जाता है, आप चाहें तो इस बढ़ाकर 65 साल भी करवा सकते हैं।
अगर आपकी पत्नी की उम्र फिलहाल 30 साल है और आप अभी से हर महीने 5000 रुपए का निवेश करते हैं। और अगर उन्हें इस पर सालाना 10 फीसदी का भी रिटर्न मिलते है तो 60 साल की उम्र होते होते उनके अकाउंट में लगभग 1 करोड़ रुपए की धन राशि मौजूद होगी। इसमें से उन्हें पूरे 45 लाख रुपए मिल जाएंगे और बाकी के पैसों में से हर महीने 45 हजार की पेंशन उन्हें मिलती रहेगी।