New Delhi, 19 जून 2022: स्टॉकिस्टों द्वारा बिकवाली कम आने से शुक्रवार को सुबह के सत्र में सरसों की कीमतें (Mustard Price) तेजी पर खुली थी, वहीं विदेशी बाजार में खाद्य तेलों के भाव में लगातार गिरावट के साथ शाम को नरमी देखी गई. जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 100 रुपये तेज होकर 7,150 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गये थे, लेकिन शाम तक भाव में 25 से 50 रुपये प्रति क्विंटल की नरमी आई थी.
जानकारों के मुताबिक आयातित खाद्य तेलों की कीमतें लगातार घट रही है, जिसका सरसों तेल की मांग पर देखा जा सकता है. इसी कारण मांग बढ़ रही है. यही कारण है कि सरसों में अभी तक तेजी टिक नहीं पा रही है. जुलाई में देशभर में मानसूनी बारिश शुरू होने के बाद खाद्य तेलों की मांग में सुधार आने वाला है, उसके बाद सरसों के भाव बढ़ने की उम्मीद लगे जा सकती हैं.
Also Read : PM Kisan 11th Instalment: अगर नहीं आया आपके अकाउंट किस्त का पैसा, यह है बड़ा कारण
सरसों ज्यादा घटबढ़ नहीं
कमजोर आवक के चलते तेल मिलों की मांग से लारेंस रोड पर सरसों के भाव 50 रुपए बढ़कर 6800-6850 रूपये प्रति क्विंटल हो गये. नजफगढ़ मंडी भाव लूज में 6350-6400 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए. जयपुर में भी 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों के रेट 7125-7150 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए. आने वाले दिनों में तेल मिलों की मांग को देखते हुए सरसों की कीमतों गिरावट का अनुमान नहीं है, बाजार सीमित उतार-चढ़ाव के बीच में घूमता रहने का अनुमान है.
Also Read: जोधपुर, गंगानगर और सुमेरपुर मंडी भाव 18 जून 2022: मुंग तेज बिका, चना, लहसुन सस्ता
सरसों का भाव
शुक्रवार को राजस्थान व हरियाणा की प्रमुख मंडियों में सरसों का हाजिर बोली भाव इस प्रकार बोला गया :- नोहर 6588 रुपए, सादुलपुर 6300 रुपए, गोलूवाला 6315 रुपए, रायसिंहनगर 6460 रुपए, घड़साना 6415 रुपए, संगरिया 6400 रुपए, केसरीसिंहपुर 6370 रुपए, श्री गंगानगर6550 रुपए, केकड़ी 6700 रुपए, बीकानेर 6300 रुपए, अलवर 6750 रुपए, किशनगढ़ 6450 रुपए, रामगंज 6500 रुपए, सिरसा 6350 रुपए, आदमपुर 6512 रुपए, ऐलनाबाद 6580 रुपए, सिवानी 6075 रुपए, मथुरा 6450 रुपए प्रति क्विंटल का रहा .
पॉम तेल की कीमतों में गिरावट जारी
मलेशिया में पॉम तेल की कीमतों में आज लगातार तीसरे दिन भी गिरावट बनी रही, वहीं शिकागों इलेक्ट्रानिक ट्रेडिंग में सुबह के सत्र में सोया तेल के भाव भी कमजोर हुए. इंडोनेशिया सरकार पॉम तेल के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उठाये जा रहे कदमों से विश्व बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों पर दबाव बना हुआ है. मलेशियाई पॉम तेल की कीमतें चालू सप्ताह में करीब 7.8 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि पिछले सप्ताह इसके भाव में 8.3 फीसदी का मंदा गया था.
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी और एक्सपेलर की कीमतें शुक्रवार को इस प्रकार 1,436 रुपये और 1,426 रुपये प्रति 10 किलो के पूर्वस्तर पर स्थिर बनी रही है . इस दौरान सरसों खल की कीमतें 50 रुपये तेज होकर 2,775 रुपये प्रति क्विंटल बोली गई है.
सरसों की आवक (Mustard Arrival)
देशभर की मंडियों में कल यानी शुक्रवार को सरसों की कुल दैनिक आवक 2.70 बोरियों की हुई .
राजस्थान की मंडियों में 1.40 लाख बोरीमध्य प्रदेश में 15 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश में 40 हजार बोरी, हरियाणा और पंजाब में 25 हजार बोरी, गुजरात में 10 हजार बोरी तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 40 हजार बोरी सरसों की आवक हुई है.
ये पढ़े : Aaj Ka Sarso Ka bhav: आज का सरसों का भाव (18th June 2022)
सरसों बाजार भाव 19 जून 2022 लाइव अपडेट
जयपुर सरसों 7050-75, दिल्ली सरसो 42% कंडीसन-6850+50, हिसार सरसो 6500+0, आवक-2000, बरवाला सरसो 6450+50 , आवक-20 ग्वालियर सरसो 6400-6500+0, आवक-500, अलवर सरसो 6700+0, आवक-2000, उझानी सरसो 6100 आवक 300 कट्टे