सरसों की फसल की बुवाई नवंबर से दिसंबर के महीने में की जाती है तथा मार्च अप्रैल का महीना फसल की कटाई का होता, इस समय सरसों की फसल की कटाई हो चुकी है, तथा बाजार में सरसों के भाव को लेकर प्रतिदिन बढ़ोतरी देखने को मिलती है परंतु आज सरसों के भाव में ₹750 की कमी आई है, किसानों के लिए अच्छी खबर नहीं है क्योंकि वह इतनी मेहनत करने के बाद फिर भी उनको अच्छा दाम नहीं मिल पा रहा.
कृषि उपज मंडी सरसों का भाव काफी चर्चा में है, इस बार सरसों की फसल का उत्पादन काफी अच्छा रहा, तथा सरसों के दाम में भी एमएसपी से कहीं ज्यादा चल रहे हैं, ऐसे में सरसों के भाव को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है, कि सरसों के दामों का भविष्य क्या होगा, किसान भाइयों मैं रोज ही सरसों का भाव जानने की होड चढ़ी रहती है. इस लेख के माध्यम से सभी को आज सरसों का भाव मंडी में सरसों का भाव क्या चल रहा है, जानकारी दी जा रही है
सरकार ने 2022 23 के लिए सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5050 रुपए प्रति क्विंटल रखा है अप्रैल मई के महीने में आज का सरसों का भाव 6200 से ₹7200 प्रति क्विंटल चल रहा है जो आने वाले समय में और भी बड़े सकता है.